इन 20 आलसी लोगों ने ऐसे सत्यनाशी डिज़ाइन बना कर सिर्फ़ टाइम पास किया है

Akanksha Tiwari

कहते हैं जब काम करने का मन हो, तो ऐसा काम करो कि सामने वाला दोबारा काम करने के लिये ही न कहे. वैसे हम जैसे लोग ये बातें सिर्फ़ लिखने के लिये लिख देते हैं, लेकिन कुछ लोग इसे सच में कर दिखाते हैं. ऐसे लोगों में रद्दी काम करने का हुनर होता है, जिसे वो क्रिएटिविटी समझते हैं. आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसे कैसे किसी के काम को बकवास कह सकते हैं, लेकिन क्या करें तस्वीरें देखने के बाद ये लिखना पड़ा.

अगर इतना कहने के बाद भी आप हम पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको ये तस्वीरें ज़रूर देखनी चाहिये. आगे की बात इसके बाद होगी.  

ये भी पढ़ें: ये 20 लोग काम करने के मूड में नहीं थे, ज़बरदस्ती काम कराया गया अब इसका नतीजा भी देख लो 

  1. ये क्या बदतमीजी है? 

boredpanda

2. बच्चे के मुंह के साथ ऐसा कौन करता है?

twimg

3. ऐसा दुखदाई पोस्टर बनाते हुए दुख भी नहीं हुआ!

boredpanda

4. किसी महापुरुष का काम है

redd

5. विज्ञापन के नाम पर कुछ भी बनाना है 

scdn

6. बस आपके बाहर निकलने का ही इंतज़ार है 

boredpanda

7. बताओ यहां से बंदा कैसे जाये?

srgcdn

8. बनाने वाले को गरियाने का मन कर रहा है 

glavcom

9. भाई अपना कहना क्या चाहता है?

gag

10. दीदी तो स्टाइलिश हैं, लेकिन बैग का टेस्ट बहुत ख़राब है

redd

11. ये सरासर बदमाशी है 

twimg

12. इनके लिये शौक़ बड़ी चीज़ है

redd

13. बस यही देख कर दिन बन गया

fishki

14. काम करने का मूड न हो तो यही सब होता है 

redd

15. बड़े ही सत्यनाशी लोग हैं 

redd

16. बनाने वाले ने फ़र्ज़ी इंजीनियरिंग की डिग्री ले रखी होगी 

redd

17. ओह भाई ये तो ग़ज़ब की क्रिएटिविटी है 

redd

18. बकवास 

boredpanda

19. कितने नमूने लोग पड़े हैं 

base64

20. बस आगे देखने की हिम्मत नहीं है 

boredpanda

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें ये 20 लोग काम करने के मूड में नहीं थे, ज़बरदस्ती काम कराया गया अब इसका नतीजा भी देख लो 

अगर आपके आस-पास भी ऐसी क्रिएटिविटी दिखाने वाले नमूने हो तो कमेंट में तस्वीर पोस्ट कर सकते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
ये 15 चीज़ें ऐसी हैं, जिनसे हर देसी भारतीय करेगा रिलेट, यकीन ना हो ख़ुद पढ़कर देख लो
The Hand Palm Bra से लेकर Fishbowl Bra तक, ये 10 Bra देखकर इन्हें बनाने वाले पर शक़ होगा
AI Pics: दिल्ली से लेकर मुंबई तक, देखिए AI के नज़रिये से देश की 20 मेट्रो की अतरंगी तस्वीरें
620 करोड़ रुपये है प्रियंका चोपड़ा की Net Worth, एक्टिंग के अलावा यहां से भी होती है कमाई
अगर दुनिया के अमीरों को फटेहाल में देखना चाहते हैं आप, तो इन 7 AI तस्वीरों में देखिए
हर ग्रह पर अगर Civilization होती, तो वो कैसी दिखती, इन 8 AI तस्वीरों में देखें