कहते हैं जब काम करने का मन हो, तो ऐसा काम करो कि सामने वाला दोबारा काम करने के लिये ही न कहे. वैसे हम जैसे लोग ये बातें सिर्फ़ लिखने के लिये लिख देते हैं, लेकिन कुछ लोग इसे सच में कर दिखाते हैं. ऐसे लोगों में रद्दी काम करने का हुनर होता है, जिसे वो क्रिएटिविटी समझते हैं. आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसे कैसे किसी के काम को बकवास कह सकते हैं, लेकिन क्या करें तस्वीरें देखने के बाद ये लिखना पड़ा.
अगर इतना कहने के बाद भी आप हम पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको ये तस्वीरें ज़रूर देखनी चाहिये. आगे की बात इसके बाद होगी.
ये भी पढ़ें: ये 20 लोग काम करने के मूड में नहीं थे, ज़बरदस्ती काम कराया गया अब इसका नतीजा भी देख लो
1. ये क्या बदतमीजी है?
2. बच्चे के मुंह के साथ ऐसा कौन करता है?
3. ऐसा दुखदाई पोस्टर बनाते हुए दुख भी नहीं हुआ!
4. किसी महापुरुष का काम है
5. विज्ञापन के नाम पर कुछ भी बनाना है
6. बस आपके बाहर निकलने का ही इंतज़ार है
7. बताओ यहां से बंदा कैसे जाये?
8. बनाने वाले को गरियाने का मन कर रहा है
9. भाई अपना कहना क्या चाहता है?
10. दीदी तो स्टाइलिश हैं, लेकिन बैग का टेस्ट बहुत ख़राब है
11. ये सरासर बदमाशी है
12. इनके लिये शौक़ बड़ी चीज़ है
13. बस यही देख कर दिन बन गया
14. काम करने का मूड न हो तो यही सब होता है
15. बड़े ही सत्यनाशी लोग हैं
16. बनाने वाले ने फ़र्ज़ी इंजीनियरिंग की डिग्री ले रखी होगी
17. ओह भाई ये तो ग़ज़ब की क्रिएटिविटी है
18. बकवास
19. कितने नमूने लोग पड़े हैं
20. बस आगे देखने की हिम्मत नहीं है
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें ये 20 लोग काम करने के मूड में नहीं थे, ज़बरदस्ती काम कराया गया अब इसका नतीजा भी देख लो
अगर आपके आस-पास भी ऐसी क्रिएटिविटी दिखाने वाले नमूने हो तो कमेंट में तस्वीर पोस्ट कर सकते हैं.