Funny Designer Things: राह चलते अक्सर ऐसी चीज़ों पर नज़र टिक जाती है, जो देखने में दूर-दूर तक नॉर्मल नहीं लगती हैं. इन्हें एक बार देखकर बार-बार देखना पड़ता है ताकि मन में उसको लेकर कोई तरह की ऊल-जुलूल शंका न रह जाए. साथ ही उसे देखकर दिमाग़ ये भी कन्फ़र्म कर दे कि उन चीज़ों को बनाने वाले की उनको बनाते वक्त खोपड़िया थोड़ी हिली हुई थी या फिर उन्होंने इसमें ज़रूरत से ज़्यादा बुद्धि घुसेड़ने की कोशिश कर ली. अब वजह चाहे जो भी हो, मज़े की बात ये है कि ये चीज़ें अपनी ओर ध्यान ऐसे आकर्षित करती हैं कि अगर कोई फ़ेवरेट एक्टर भी आसपास से गुज़र रहा हो, तो उसकी भी तस्वीर धुंधली हो जाए.
इसके साथ ही इन्हें देखकर पेट में गुदगुदी भी बड़ी तेज़ की होती है. अगर आपका सड़ियल मूड हो भी, तो भी इन्हें देखकर आप हंसे बिना नहीं रह पाएंगे. कभी-कभी लगता है कि साधारण सी दुनिया में लोगों को मज़ा नहीं आता है. इसलिए वो उसमें तड़का-भड़का लगाने के लिए कुछ ऐसी नमूनेबाज़ी करते हैं ताकि आपकी बोरिंग लाइफ़ में फन फैक्टर का सूखा न पड़ने पाए.
चलिए आपको दिखाते हैं लोगों के ऐसे ही कारनामे, जो फ़नी होने के साथ-साथ दिमाग़ की नसें हिला देने वाले भी हैं. (Funny Designer Things)
Funny Designer Things
1. नाक की सर्जरी बिल्कुल ठीक तरह से हुई है.
2. चाहें जहां भी जाओ, स्टाइल में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए.
3. मैंने तो सुना था कि बालकनी हमेशा बाहर की साइड होती है.
ये भी पढ़ें: पगलेती से लबरेज़ ये 15 तस्वीरें कुछ सेकंड के लिए आपके दिमाग़ की नसें ढीली कर सकती हैं
4. बनाने वाले के दिमाग़ को शत-शत नमन.
5. लगता है बबल बाथ में बबल का पारा कुछ ज़्यादा ही चढ़ गया.
6. ये जो भी कहना चाह रहे हैं, कोई समझा देगा क्या प्लीज़?
7. अब तो भविष्य भी ख़तरे में लग रहा है.
ये भी पढ़ें: आलसपन भी कमाल के जुगाड़ू आइडियाज़ को जन्म देता है, ये बात इन 16 लोगों ने अच्छे से समझाई है
8. इनकी हेयरस्टाइल देखकर तो इसे खाने का मन करने लगा.
9. इसका कान तोड़ दिया, अब तुम्हारी खैर नहीं.
10. चेहरे पर हमेशा स्माइल रहनी चाहिए.
11. दुकानदार कुछ ज़्यादा ही शर्मीला है.
12. गली के नीचे गाड़ी पार्क करने पर टिकट नहीं लगना था. इन महाशय ने एक्स्ट्रा अकल लगा ली.
13. ये क्या छीछा लेथन मचा रखी है.
ये भी पढ़ें: ये 16 बेतुके डिज़ाइन तब निकलकर आते हैं जब दिमाग़ में भरा हो ख़ुराफ़ात कूट-कूटकर, देखें तस्वीरें
14. ये डोर मैट को दीवार पर कब से टांगा जाने लगा?
15. जब बर्थमार्क भी टैटू का हिस्सा बन जाए.
16. नोटिस बोर्ड में थोड़ी तो डिज़ाइनरगिरी दिखा देते.
17. अब मुझसे पंगा लेकर देखो.
18. क्या ये टेबल अब थोड़ी देर में दौड़ने तो नहीं लगेगी?
19. हम तो इसे भुट्टा ही समझ बैठे थे.
इनकी बुद्धि के तो कहने ही क्या.