चांदनी चौक टू चायना (Chandni Chowk To China) फ़िल्म में एक आलू में गणेश जी दिखते हैं, सीन याद है? अब वो आलू कहां से आया ये तो पता नहीं लेकिन कई बार फल और सब्ज़ियों में कई अजीबो-ग़रीब चीज़ें दिखाई देती है!
हालांकि इसके लिये नज़र ज़रूरी है. आप फ़्रिज से निकालकर, फटाफट काटकर सब्ज़ी चढ़ा देंगे तो प्रकृति के कई मज़ाकिया मूड मिस कर देंगे. कुछ आलु सिंपल आलू होते हैं और कुछ आलू में अजीबो-ग़रीब शक़्लें भी दिख जाती हैं.
अजीबो-ग़रीब शेप और साइज़ के फल-सब्ज़ियां उगने के कई कारण होते हैं. सबसे मुख्य कारण है Growing States में टिश्यू डैमेज (Tissue Damage) होना.
अब फटाफटा कुछ सब्ज़ियां और फलों की फ़ोटोज़ देख लो और हंस लो-
1. ये तो Frame करके रखने लायक है.
2. इंसान का पैर बनना था इस मूली को.
ये भी पढ़िए- ये 20 तस्वीरें इस बात का सुबूत हैं कि प्रकृति भी इंसान की मौज लेती है