भाई- बहन होने का मतलब है एक- दूसरे को तब तक परेशान करते रहना जब डांट न पड़े या किसी एक का रोना न निकल जाए. पानी भरने के ट्रेक रिकॉर्ड से लेकर दोस्तों के सामने शर्मिंदा करने तक, क़सम से इन से बड़ा सर दर्द कोई नहीं होता है. होते होंगे कुछ के भाई- बहन BEST FRIENDS मगर We don’t do that here (हम यहां ऐसा नहीं करते हैं)
अगर आप भी अपने भाई- बहन से परेशान है तो इस आर्टिकल से ज़्यादा Relatable आपके जीवन में कुछ नहीं होगा.