इन 22 लोगों के कारनामे बता रहे हैं कि इनका अब अपनी नौकरी से रिटायरमेंट लेने का वक़्त आ गया है

Vidushi

Funny Lazy People: दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें अपना काम ज़रा भी पसंद नहीं है. हालांकि, कुछ मजबूरी की वजह से तो कुछ आलसपन की वजह से बस काम पर जा रहे हैं. मज़े की बात तो ये है कि उन्हें घंटा फ़र्क नहीं पड़ता कि उनका काम कैसा आढ़ा-टेढ़ा हो रहा है. बस वो बिना बुद्धि लगाए उसे किए जा रहे हैं. कभी-कभी इस चक्कर में वो ऐसी ग़लतियां कर देते हैं, जिनको देखकर गुस्से के साथ-साथ हंसी की पिचकारी भी छूट जाती है. इन ग़लतियों को देखकर बस एक ही ख़्याल मन में आता है इसको बनाने वाले ने कौन सा माल फूंक कर ये काम किया है.

चलिए आपको भी कुछ ऐसे ही प्राणियों की हरकतें दिखा देते हैं, जिनको देखकर लग रहा है कि ये अपनी नौकरी से भयंकर तरीक़े से ऊब चुके हैं. (Funny Lazy People)

Funny Lazy People

1. साइन भी प्रिंट कर दिया.

aubtu.biz

2. ऐसी सिक्योरिटी से सिक्योरिटी न होना ज़्यादा बेहतर है.

aubtu.biz

3. UN का लोगो कहां है?

aubtu.biz

4. मुझे इसी कंपनी में जाना है.

aubtu.biz

ये भी पढ़ें: पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इन 16 महानुभावों की अतरंगी हरकतों ने लोगों का बोरिंग सफ़र मज़ेदार बना दिया

5. अरे भाई पेंट करते समय मक्खी तो हटा लेते.

aubtu.biz

6. इनसे Error मैसेज बनाने को बोला गया था.

aubtu.biz

7. अपने बच्चों को Sunday को यहां भूल से भी मत ले आना.

aubtu.biz

ये भी पढ़ें: इन 19 लोगों ने साबित कर दिया कि एक्स्ट्रा अक़्ल और क्रिएटिविटी का गठबंधन हानिकारक भी हो सकता है

8. ऐसा काम करो कि आगे से कोई काम करने के लिए ही न बोले.

aubtu.biz

9. लगता है इनका बॉस टाइम से पगार नहीं दे रहा.

aubtu.biz

10. ये बनाने के लिए इन्हें एक महीना लग गया.

aubtu.biz

11. इन्हें बालकनी से बढ़िया नज़ारा देखना था.

aubtu.biz

12. वाह! दिमाग़ हो तो इनके जैसा वरना न हो.

aubtu.biz

13. इसको ड्रेस क्या आपके पड़ोसी पहनाएंगे?

aubtu.biz

ये भी पढ़ें: कुछ यूनीक बनाने के चक्कर में इन 20 लोगों ने दिमाग़ का दही करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है

14. दरवाज़ा लगाने को कहा था, लो लगा दिया.

aubtu.biz

15. पहले ख़ुद कन्फ़र्म हो जाओ.

aubtu.biz

16. जो मन में आए टाइप कर दो, कौन देख रहा है.

aubtu.biz

17. अब ये भी हम ही करें?

aubtu.biz

18. अंदर बंद लोगों के बाहर आने के बारे में तो सोच लेते.

aubtu.biz

19. नशे में किए हुए काम.

aubtu.biz

20. पेड़ को हटाने की थोड़ी ज़हमत दिखाई जा सकती थी.

aubtu.biz

21. और मंगा लो एक्स्ट्रा चीज़.

aubtu.biz

22. कहां मिलते हैं ऐसे लोग.

aubtu.biz

आलसपन इन पर हावी है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
ये 15 चीज़ें ऐसी हैं, जिनसे हर देसी भारतीय करेगा रिलेट, यकीन ना हो ख़ुद पढ़कर देख लो
The Hand Palm Bra से लेकर Fishbowl Bra तक, ये 10 Bra देखकर इन्हें बनाने वाले पर शक़ होगा
AI Pics: दिल्ली से लेकर मुंबई तक, देखिए AI के नज़रिये से देश की 20 मेट्रो की अतरंगी तस्वीरें
620 करोड़ रुपये है प्रियंका चोपड़ा की Net Worth, एक्टिंग के अलावा यहां से भी होती है कमाई
अगर दुनिया के अमीरों को फटेहाल में देखना चाहते हैं आप, तो इन 7 AI तस्वीरों में देखिए
हर ग्रह पर अगर Civilization होती, तो वो कैसी दिखती, इन 8 AI तस्वीरों में देखें