इधर रणबीर-आलिया का ‘केसरिया’ गाना रिलीज़ हुआ, उधर इंटरनेट पर ‘Love Storiyaan Memes’ की बरसात हो गई

Nripendra

Funny Memes and Twitter Reaction on Brahmastra Kesariya Song: रणबीर-आलिया की आने वाली फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के गाने केसरिया तेरा इश्क़ है पिया’ का टीज़र आते ही लोगों की जुबां पर ये गाना चढ़ गया था. इंस्टा-फ़ेसबुक पर दब कर रिल्स बनाए और शेयर किये जा रहे थे, लेकिन जब 17 जुलाई को इस गाने का पूरा वर्ज़न रिलीज़ किया गया, तो ये गाना फ़नी मीम्स और रिएक्शन का शिकार हो गया. इसके पीछे का कारण है गाने में इस्तेमाल की गई बेतुकी Rhyme.


गाने की लिरिक्स में आप जैसी ही ऊपर से नीचे की ओर आएंगे, उस राइम पर आकर ख़ुद-ब-ख़ुद रुक जाएंगे, वो Rhyme है लव स्टोरियां (Love Storiyaan).   

मुझे इतना बताए कोई 
कैसे तुझसे दिल ना लगाए कोई  
रब्बा ने तुझको बनाने में  
कर दी है हुस्न की खाली तिजोरियां
काजल की सियाही से लिखी है
तूने जाने कितने की लव स्टोरियां….

jagrantv

इस पूरे गाने की जानकारी करण जौहर साहब ने बड़े ही ख़ुशी के साथ दी थी, लेकिन उन्हें इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि उनका लव स्टोरियां (Love Storiyan) पूरे केसरिया पर भारी पड़ जाएगा. 

अच्छी खासी लिरिक्स में लव स्टोरियां जोड़कर जो गुस्ताख़ियां की गई है, ऐसे में सोशल मीडिया यूज़र अपनी कारस्तानियां (Funny Memes and Twitter Reaction on Brahmastra Kesariya Song) तो दिखाएंगे ही. आइये, जानते हैं ट्विटर के एक्सपर्ट यूज़र्स ने इस गुस्ताख़ियां पर कैसे रिएक्ट किया है.  

1. दिमाग़ देखिये

2. सहना तो पड़ेगा 

3. कमाल की क्रिएटिविटी है

4. यूज़र दिमाग़ का हर कोना इस्तेमाल कर रहे हैं 

5. वाह! मैगी को भी जोड़ दिया इससे 

6. इस यूज़र ने तो कुछ ज़्यादा ही दिल पर ले लिया

7. अरे जेठा जी! 

ये भी पढ़ें: जानिए ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए आलिया-रणबीर सहित पूरी स्टारकास्ट ने कितनी फ़ीस ली है

8. पहली बार जिसने सुना होगा, तो रिएक्शन कुछ ऐसा ही रहा होगा

9. अईला! 

10. जॉब मत छोड़ भाई, पर ऐसा एक्सपेरिमेंट मत कर 

11. प्रह्लाद चा गुस्सा गए भाई!

12. हे भगवान!

13. ख़तरनाक एडजस्ट किया गया है भाई

14. माफी नहीं मिलेगी गुरु 

15. हां हां बताओ क्या कर रहे हो तुम? 

16. हे भगवान!

17. ओह! तो ये कहानी है इसकी

ये भी पढे़ं: ‘ब्रह्मास्त्र’ एक्ट्रेस मौनी रॉय हैं करोड़ों की संपत्ति की मालकिन, नेट वर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश

18. क्यों मित्रों हंसते-हंसते पेट दुखा कि नहीं? 

19. जावेद जी को भी बीच में ले आए 

20. भई वाह!

अब आप क्या कहना चाहते हैं, लव स्टोरियां की गुस्ताख़ियां (Funny Memes and Twitter Reaction on Brahmastra Kesariya Song) पर, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल