Funny Memes and Twitter Reaction on Brahmastra Kesariya Song: रणबीर-आलिया की आने वाली फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के गाने ‘केसरिया तेरा इश्क़ है पिया’ का टीज़र आते ही लोगों की जुबां पर ये गाना चढ़ गया था. इंस्टा-फ़ेसबुक पर दब कर रिल्स बनाए और शेयर किये जा रहे थे, लेकिन जब 17 जुलाई को इस गाने का पूरा वर्ज़न रिलीज़ किया गया, तो ये गाना फ़नी मीम्स और रिएक्शन का शिकार हो गया. इसके पीछे का कारण है गाने में इस्तेमाल की गई बेतुकी Rhyme.
इस पूरे गाने की जानकारी करण जौहर साहब ने बड़े ही ख़ुशी के साथ दी थी, लेकिन उन्हें इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि उनका लव स्टोरियां (Love Storiyan) पूरे केसरिया पर भारी पड़ जाएगा.
अच्छी खासी लिरिक्स में लव स्टोरियां जोड़कर जो गुस्ताख़ियां की गई है, ऐसे में सोशल मीडिया यूज़र अपनी कारस्तानियां (Funny Memes and Twitter Reaction on Brahmastra Kesariya Song) तो दिखाएंगे ही. आइये, जानते हैं ट्विटर के एक्सपर्ट यूज़र्स ने इस गुस्ताख़ियां पर कैसे रिएक्ट किया है.
1. दिमाग़ देखिये
2. सहना तो पड़ेगा
3. कमाल की क्रिएटिविटी है
4. यूज़र दिमाग़ का हर कोना इस्तेमाल कर रहे हैं
5. वाह! मैगी को भी जोड़ दिया इससे
6. इस यूज़र ने तो कुछ ज़्यादा ही दिल पर ले लिया
7. अरे जेठा जी!
ये भी पढ़ें: जानिए ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए आलिया-रणबीर सहित पूरी स्टारकास्ट ने कितनी फ़ीस ली है
8. पहली बार जिसने सुना होगा, तो रिएक्शन कुछ ऐसा ही रहा होगा
9. अईला!
10. जॉब मत छोड़ भाई, पर ऐसा एक्सपेरिमेंट मत कर
11. प्रह्लाद चा गुस्सा गए भाई!
12. हे भगवान!
13. ख़तरनाक एडजस्ट किया गया है भाई
14. माफी नहीं मिलेगी गुरु
15. हां हां बताओ क्या कर रहे हो तुम?
16. हे भगवान!
17. ओह! तो ये कहानी है इसकी
ये भी पढे़ं: ‘ब्रह्मास्त्र’ एक्ट्रेस मौनी रॉय हैं करोड़ों की संपत्ति की मालकिन, नेट वर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश
18. क्यों मित्रों हंसते-हंसते पेट दुखा कि नहीं?
19. जावेद जी को भी बीच में ले आए
20. भई वाह!
अब आप क्या कहना चाहते हैं, लव स्टोरियां की गुस्ताख़ियां (Funny Memes and Twitter Reaction on Brahmastra Kesariya Song) पर, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.