इन 15 पाकिस्तानी कैब ड्राइवर्स ने अपने पैसेंजर को दिया ऐसा रिप्लाई, देखकर हंसी छूट पड़ेगी

Vidushi

Funny Pakistani Uber Chats: आज कल कैब हमारी ज़िंदगी का इतना महत्वपूर्ण हिस्सा हो गई हैं कि उनके बिना लाइफ़ इमेजिन करना मुश्किल सा लगता है. ये नैचुरली हमारे कैब ड्राइवर को भी इम्पोर्टेंट बना देती हैं. ज़िंदगी में एक ना एक बार आपका अपने कैब ड्राइवर के साथ कोई फ़नी वाकया ज़रूर हुआ होगा. या फिर आप ऐसे ड्राइवर से भी ज़रूर मिले होंगे, जो या तो आपकी लाइफ़ के बारे में सब कुछ जानना चाहता होगा या फिर अगर आपने उसे राइट दिशा में जाने के लिए बोला होगा, तो उसने लेफ्ट ले लिया होगा. इनमें से सबसे Savage पाकिस्तानी ड्राइवर्स होते हैं. क्योंकि ये ड्राइवर अपनी सवारी को चैट बॉक्स में उसी की भाषा में जवाब देते हैं. 

yespunjab

आइए आज हम आपको कुछ पाकिस्तानी कैब ड्राइवर्स की फ़नी बातचीत (Funny Pakistani Uber Chats) के स्क्रीनशॉट दिखाते हैं, जिनको देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. 

Funny Pakistani Uber Chats

1. इन्होंने तो मुंह पर ही मना कर दिया. 

instagram

2. इसे कहते हैं अपने कस्टमर के लिए 100 परसेंट वफ़ादारी. 

instagram

ये भी पढ़ें: कैब यूज़ करने वाले यात्रियों के हैं कुछ मज़ेदार अनुभव भी. बैठकर पढ़ना, हंसते-हंसते गिर सकते हो

3. इनसे कूल कोई हो सकता है क्या? कोई हमें बता दो ज़रा. 

instagram

4. कैब ड्राइवर से औकात की बात मत कर लेना. 

instagram

5. कस्टमर हो तो क्या हुआ, अपुन बद्तमीज़ी थोड़ी ना सहन करेगा. 

instagram

6. ज़िंदगी में इस ड्राइवर जैसे उसूल तो ज़रूर होने चाहिए. 

instagram

7. ऐसी ख़तरनाक धमकी से तो दिल दहल गया. 

instagram

8. जब ड्राइवर को सिर्फ़ लड़कियों में दिलचस्पी हो. 

instagram

9. अरे जिसने राइड बुक की थी, उसे तो लेते जाओ. 

instagram

ये भी पढ़ें: मिलिये इस कैब ड्राइवर से जो लोगों को उनकी मंज़िल तक पहुंचाने के साथ मानवता का संदेश भी देता है

10. कहीं जाने से पहले सोचना भी ज़रूरी है.  

instagram

11. मेरे को अंकल किस से पूछ कर बोला रे. 

instagram

12. पहले भूख मिटाओ, फिर कस्टमर को उठाओ. 

instagram

13. काश! सारे ड्राइवर इनके जैसे पलक झपकते ही लोकेशन पर मिल जाते. 

instagram

14. कृपया कैब ड्राइवर का जल्दी रिप्लाई दे दिया करें.  

instagram

15. एक स्पेलिंग मिस्टेक अर्थ का अनर्थ कर सकती है. 

instagram

क्या आपके साथ भी कभी ऐसा कुछ हुआ है?

आपको ये भी पसंद आएगा
ये 15 चीज़ें ऐसी हैं, जिनसे हर देसी भारतीय करेगा रिलेट, यकीन ना हो ख़ुद पढ़कर देख लो
The Hand Palm Bra से लेकर Fishbowl Bra तक, ये 10 Bra देखकर इन्हें बनाने वाले पर शक़ होगा
AI Pics: दिल्ली से लेकर मुंबई तक, देखिए AI के नज़रिये से देश की 20 मेट्रो की अतरंगी तस्वीरें
620 करोड़ रुपये है प्रियंका चोपड़ा की Net Worth, एक्टिंग के अलावा यहां से भी होती है कमाई
अगर दुनिया के अमीरों को फटेहाल में देखना चाहते हैं आप, तो इन 7 AI तस्वीरों में देखिए
हर ग्रह पर अगर Civilization होती, तो वो कैसी दिखती, इन 8 AI तस्वीरों में देखें