हम सब ने कभी न कभी हाई-वे पर सफ़र ज़रूर किया होगा. तेज रफ़्तार पर चलती गाड़ियां, हरियाली और सड़क के किनारे बने ढाबे हमेशा से ही हमें उत्साहित करते हैं. लेकिन इस सफ़र में जो सबसे मज़ेदार होता है वो है ट्रकों का कारवां, और उनके पीछे लिखे सस्ते शायरों की शायरियां. तो चलिए एक बार फ़िर आपको सफ़र पर ले कर चलते हैं जहां ट्रकों के पीछे लिखी शायरियां आपके दिन को और इस सफ़र को मज़ेदार बना देंगी.