Funny Tall People Photos: आमतौर पर व्यक्ति की लंबाई अगर अच्छी हो, तो वो अपनी इस ख़ासियत पर फूला नहीं समाता है. साथ ही उसके अड़ोसी-पड़ोसी, रिश्तेदार-नाती भी उसकी तारीफ़ें करते नहीं थकते हैं. अगर घर या किसी भी जगह काफ़ी ऊपर रखी हुई चीज़ नीचे उतारनी हो, तो सबसे ज़्यादा लंबे लोगों को ही याद किया जाता है. यही वजह है कि लंबू इंसान ख़ुद को तीस मार खां से कम नहीं समझता है. उनकी लम्बाई की ज़रा सी भी तारीफ़ क्या कर दो, उनके भाव आसमान छूने लगते हैं. उनका मुंह ख़ुशी के मारे गोलगप्पा हो जाता है. इतराते तो ऐसे हैं जैसे भगवान ने न जाने कौन सा वरदान दे दिया हो. ये सब देखकर छोटी हाइट के लोग जल-भुन जाते हैं.
लेकिन वो कहते हैं न कि दूर से जो चीज़ आकर्षक लगे, ज़रूरी नहीं है कि वो उतनी ही आकर्षक हो. लंबे लोगों को रोज़मर्रा की ज़िंदगी में ऐसी-ऐसी समस्याएं झेलनी पड़ती हैं कि पूछो मत. कहीं उन्हें कम जगह में कंप्रोमाइज़ करना पड़ता है, तो कहीं उनके लिए कपड़े छोटे पड़ जाते हैं. इसके अलावा और भी ऐसी कई परेशानियां हैं, जिसका लंबे लोगों को आए दिन शिकार होना पड़ता हैं.
ये 17 तस्वीरें (Funny Tall People Photos) उन तमाम परेशानियों की गवाह हैं, जो लंबे लोगों को आए दिन झेलनी पड़ती हैं.
Funny Tall People Photos
1. आराम से सेल्फ़ी भी नहीं खींच सकते.
2. ये तो ग़ज़ब ही हो गया.
3. ये आज अपनी लंबाई को भयंकर कोस रहा होगा.
ये भी पढ़ें: अगर हंसने का कोई बहाना नहीं मिल रहा है तो लंबे लोगों की ये 22 फ़ोटोज़ देख लो, हंसी रोके नहीं रुकेगी
4. तेरा क्या होगा लंबू मैन?
5. मतलब अब वॉशरूम में भी चैन से नहीं बैठ सकते.
6. अब इन्हें अपनी हाइट के हिसाब से घर बनवाना पड़ेगा.
7. ये भी ठीक है.
8. इनका एक्सप्रेशन इनकी स्थिति बताने के लिए काफ़ी है.
9. इनकी परेशानी कुछ अलग लेवल की है.
ये भी पढ़ें: इन 16 तस्वीरों के ज़रिए आपको पता लग जाएगा कि एक डिज़ाइन किस हद तक वाहियात हो सकती है
10. इन्होंने अपनी लंबाई की दिक्कतों से निपटने का तरीका ढूंढ निकाला है.
11. इनकी तो अपनी ही गाड़ी बेवफ़ा निकली.
12. थोड़ी देर में कहीं इनका सिर बाहर तो नहीं निकल आएगा.
13. गाड़ी में भूकंप ला दिया.
14. भाई! मुंडी संभाल के ज़रा.
15. असली स्ट्रगल तो यही कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: इन 22 लोगों के कारनामे बता रहे हैं कि इनका अब अपनी नौकरी से रिटायरमेंट लेने का वक़्त आ गया है
16. ये तो Epic सीन है.
17. पोज़ मस्त है.
अब अपनी छोटू हाइट को मत कोसना.