कहीं यमराज बने तो कहीं उतारी आरती, लॉकडाउन फ़ॉलो कराने के लिए पुलिस ने अपनाए ये 10 अतरंगी उपाय

Abhay Sinha

24 मार्च, 2020. ये वो तारीख़ है, जब कोरोना वायरस को देश में फैलने से रोकने के लिए 21 दिनों का राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाया गया था. लोगों को हिदायत दी गई थी कि घर के बाहर क़दम न रखें. मग़र लोग कहां मानने वाले थे. लॉकडाउन को तोड़कर बहुत से लोग सड़कों पर टहलते पाए गए. लेकिन जब बार-बार मना करने पर भी नहीं सुधरे, तो पुलिस ने भी अतरंगी उपाय निकालने शुरू किए. 

scmp

कभी पुलिस वाले यमराज बने, तो कभी कोरोना का रूप अख़्तियार कर लिया. कुछ महानुभव इस पर नहीं माने, तो बाक़ाएदा उनकी आरती तक उतारी गई.

तो आइए, देखते हैं कि लॉकडाउन में लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने कौन-कौन से अतरंगी उपाय आज़माए थे.

1. सहारनपुर में बिन बरसात नज़र आए मेंढक

2. यूपी और दिल्ली में पुलिस को लेना पड़ा यमराज का सहारा

3. आरती उतारी, फूल बरसाया फिर खाने को दिया केला

4. इंदौर पुलिस ने लोगों के पीछे छोड़ दिए भूत

5. चेन्नई में लॉकडाउन तोड़ने वालों को उल्टी चकरगिन्नी बना दिया

6. तमिलनाडु में लॉकडाउन तोड़ने वालों को फ़ेक कोविड पेशेंट के बगल में लेटाकर डराया

7.  चेन्नई में कोरोना हेलमेट पहन लोगों को किया जागरूक

8. देशभक्ति के गानें सुनाकर लोगों से की लॉकडाउन फ़ॉलो करने की अपील

9. लॉकडाउन तोड़ने वालों से कराया योगा

10. ऋषिकेष में लॉकडाउन तोड़ने पर विदेशियों से 500 बार लिखवाया सॉरी

एक साल पहले लॉकडाउन फ़ॉलो कराने के लिए अपनाए गए पुलिस के ये अतरंगी उपाय अनन्त काल तक याद किए जाएंगे. 

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं