हिंदी भले ही हिंदुस्तान की राष्ट्रभाषा हो, पर इंग्लिश का भूत हर किसी के सिर चढ़ कर बोलता है. इसी का असर है कि बड़े-बड़े प्राइवेट ऑफ़िस से सरकारी दफ़्तरों तक, लोगों के मुंह से अंग्रेज़ी के शब्द भड़ाभड़ निकलते हैं. कई बार तो नॉर्मल से लगने वाले अंग्रेज़ी के ये शब्द सिर के ऊपर से ही निकल जाते हैं. अंग्रेज़ी के ऐसे ही शब्दों का हिंदी में मतलब जानने के लिए हमने गूगल बाबा की मदद ली, जिन्होंने भले ही अर्थ का अनर्थ किया, पर हमारे चेहरे पर एक ज़हरीली मुस्कान ज़रूर छोड़ गए.
आज हम आपके लिए इंग्लिश के कुछ ऐसे ही ट्रांसलेशन लेकर आये हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.