हम लोग बचपन से चेस खेलते आ रहे हैं. कुछ ने इसे मज़े के लिए खेला तो कुछ ने खुद को शातिर साबित करने के लिए. लेकिन जिसने शतरंज सबसे अच्छा खेला वो है ‘World Chess’ का Logo डिज़ाइनर. हाल ही में World Chess Championship के लिए एक नया Logo बना है, जिसे देख कर आपका नज़रिया चेस के लिए बदल जाएगा. ये चेस का Logo कम और कामसूत्र की सेक्स पोज़ीशन ज़्यादा लग रहा है.