सोशल मीडिया पर हमेशा चिपके रहने वाले Zombies के लिए Meme ख़ुराक का काम करते हैं.
इन्हें उतनी ख़ुशी टाइम पर सैलरी आने से नहीं होती, जितनी तब होती है, जब इनका दोस्त किसी Meme में इन्हें Tag कर दे. इन Zombies को अपना दिन निकालने के लिए रोज़ एक नया Meme चाहिए होता है.
इन सोशल मीडिया खुर्कियों के लिए हम भी कुछ ऐसे ही Memes का पोथा लेकर आये हैं. देखने से पहले थोड़ा समझा देते हैं कि Meme किस बारे में है.
किसी ने कुछ समय पहले ‘घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही’ पर ऐसे ही मज़े लिए थे.