मधुमक्खी, ये सुनते ही क्या याद आता है? मीठा और स्वादिष्ट शहद या ज़ोर से लगने वाला डंक? जिनको कभी न कभी मधुमक्खी ने काटा है, उनको ज़रूर ही डंक याद आएगा. ख़ैर आपको ये तो पता ही होगा कि मधुमक्खियां हमारे पर्यावरण और फसलों के लिए कितनी ज़रूरी हैं.
Reddit पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बंदा मधुमक्खियों के पूरे झुण्ड को अपने हाथ में लेकर सड़क पर टहल रहा है. मधुमक्खियां उसके हाथ के पास मंडरा रही हैं, मगर
अब आप सोचेंगे कि ऐसा कैसे हो पा रहा है, तो हम बता दें कि इस बन्दे ने मधुमक्खियों की रानी को अपने हाथ में पकड़ रखा है. जिसने भी ये वीडियो शूट किया है वो इस बन्दे से पूछता है “क्या मधुमक्खियां डंक नहीं मार रही हैं?” जिसके जवाब में बंदा बोलता है, “उन्हें पता है उनका मालिक कौन है.” कैमरे वाले के ये पूछने पर कि इन मधुमक्खियों की रानी कहां है के जवाब में ये बंदा बोलता है कि रानी उसके हाथ में है. ये है पूरी बातचीत का ट्रांसलेशन:
इस वीडियो को देख कर लोग भौचक्के रह गए. किसी ने लड़के को एकदम पागल बताया, तो किसी ने हिम्मतवाला. देखिये कैसा रहा लोगों का रिएक्शन:
वैसे हम यही कहना चाहेंगे कि भूल के भी ये करने की कोशिश ना करें.