मधुमक्‍खी के छत्ते को अपने हाथ में लेकर टहलता ये क्रेज़ी बंदा ‘ख़तरों का खिलाड़ी’ है, देखिये वीडियो

Abhilash

मधुमक्खी, ये सुनते ही क्या याद आता है? मीठा और स्वादिष्ट शहद या ज़ोर से लगने वाला डंक? जिनको कभी न कभी मधुमक्खी ने काटा है, उनको ज़रूर ही डंक याद आएगा. ख़ैर आपको ये तो पता ही होगा कि मधुमक्खियां हमारे पर्यावरण और फसलों के लिए कितनी ज़रूरी हैं. 

pexels

Reddit पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बंदा मधुमक्खियों के पूरे झुण्ड को अपने हाथ में लेकर सड़क पर टहल रहा है. मधुमक्खियां उसके हाथ के पास मंडरा रही हैं, मगर 

वो बिना परेशान हुए, टशन में चलता जा रहा है. सुनने में अजीब लग सकता है मगर आप खुद वीडियो देख सकते हैं:

अब आप सोचेंगे कि ऐसा कैसे हो पा रहा है, तो हम बता दें कि इस बन्दे ने मधुमक्खियों की रानी को अपने हाथ में पकड़ रखा है. जिसने भी ये वीडियो शूट किया है वो इस बन्दे से पूछता है “क्या मधुमक्खियां डंक नहीं मार रही हैं?” जिसके जवाब में बंदा बोलता है, “उन्हें पता है उनका मालिक कौन है.” कैमरे वाले के ये पूछने पर कि इन मधुमक्खियों की रानी कहां है के जवाब में ये बंदा बोलता है कि रानी उसके हाथ में है. ये है पूरी बातचीत का ट्रांसलेशन:

इस वीडियो को देख कर लोग भौचक्के रह गए. किसी ने लड़के को एकदम पागल बताया, तो किसी ने हिम्मतवाला. देखिये कैसा रहा लोगों का रिएक्शन:

वैसे हम यही कहना चाहेंगे कि भूल के भी ये करने की कोशिश ना करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं