खोजी पत्रकारिता का मतलब ही बदल दिया इस एंकर ने, द्वारका नगरी खोजने कूद गयीं समुद्र में

Pratyush

बीते कुछ दशकों में पत्रकारिता बदली है. आज जो ज़रूरी मुद्दे हैं, वो TRP और ट्विटर ट्रेंड की सूली चढ़ चुके हैं. पत्रकारिता, जो कभी जनहित की बातें करती थी, वो अब अधिकतर जनरुचि की बातें करती दिख रही है. इसी बदलाव के साथ धीरे-धीरे खोजी पत्रकारिता का मतलब भी बदल चुका है. जहां पहले इसका मतलब गुप्त तरीके से किसी स्कैम या सूचना का भांडाफ़ोड़ करना होता था, वो आज खोज के नाम पर गहरे समुद्र में लोगों की मान्यता खोज रही है.

हाल में आज तक ने एक शो बनाया जिसमें उनकी स्टार एंकर, श्वेता सिंह, स्कूबा डाइविंग करके समुद्र में श्री कृष्ण की द्वारका नगरी खोजने उतर गईं. ऐसा भी नहीं था कि हाल ही में मरीन आर्कियोलॉजी द्वारा कोई बड़ी खोज हुई हो, जिसके बाद सारे चैनल वो ख़बर कवर करें. आखिरी बार मरीन आर्कियोलॉजी साल 2007 में यहां सर्वे कर रही थी. दिलचस्प बात ये थी कि इस चैनल ने किस तरह शो में करोड़ों लोगों की आस्था का तड़का लगाया, कुछ धार्मिक गीत जोड़े और बाकी ग्राफ़िक्स की मदद से ख़ुद को TRP के मामले में नंबर 1 बना लिया.

इधर एंकर ने समुद्र में गोता मारा, उधर ट्विटर पर बाढ़ आ गई.

वैसे ये मोहतरमा वही एंकर हैं, जिन्होंने 2000 के नोट में लगी चिप और उससे होने वाले फ़ायदे की ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ बना कर पेश की थी.  

Video Source- Bharat Tak

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं