जितने रुपए में आप गाड़ी का टैंक फ़ुल करवाएंगे, उतने में ये 10 चीज़ें ख़रीद सकते हैं

Ishi Kanodiya

बताओ, पेट्रोल और डीज़ल फिर महंगा हो गया है. दाम, सुनते ही मम्मी बोली ‘आग लगे इसमें’…अरे मम्मी, इतना महंगा है कि आग लगाने के लिए भी जिगरा चाहिए.  

पेट्रोल की क़ीमत ₹89.29 प्रति लीटर और डीज़ल ₹79.70 हो गई है. 

ख़ैर, मैं तो ये सोच रही हूं कि जितना रुपए में एक टैंक फ़ुल करवाने में लगवाउंगी उतने में तो मैं क्या-क्या ख़रीद लूंगी? भाई! अब देखिए, अगर मेरी गाड़ी किसी आम मिडिल क्लास इंसान वाली Maruti Suzuki Dzire हुई तो उसके टैंक की क्षमता 37 लीटर की है. यानि एक बार टैंक फ़ुल करवाने के लिए मुझे 3,303.73 रुपये देने होंगे.  

अब आप ये सोचिए, इतने रुपये में हम क्या-क्या ख़रीद सकते हैं और उल्टा पैसे और बच जाएंगे.  

1. लैपटॉप टेबल  

भाइयों और बहनों, WFH तो ज़ोरो-शोरों से चल रहा है. तो एक अच्छा-ख़ासा स्टडी टेबल चाहिए ही होगा और पैसे भी बच जाएंगे. 

क़ीमत: 1,185

2. कम्फ़र्टेबल चेयर  

अब स्टडी टेबल ले ली है, तो एक कम्फ़र्टेबल चेयर तो मांगता है न ब्रो!  

क़ीमत: 799 

amazon

3. आगरा तक की एक ट्रिप  

आराम से आगरा तक का ट्रेन बुक करें और बचे हुए पैसों से आप मस्त ताजनगरी घूम कर आ जाओगे. 

क़ीमत: 1500 – 100 

wikipedia

4.  Foosball गेम  

आप अपने घर के लिए एक छोटे साइज़ का Foosball गेम ख़रीद लीजिए, जीवन बोरिंग से थोड़ा फ़न बन जाएगा. 

क़ीमत: 1,499

amazon

5. पिम्पल पैच  

बेहूदा, पिम्पल से परेशान हैं तो एक पिम्पल पैच ख़रीद लीजिए. ईंधन के बढ़ते दाम के स्ट्रेस से चेहरे पर आ रहे इन तत्वों से छुटकारा पाएं. और बाक़ी बचे हुए रुपयों से यार एक हेयर कट ले लेना.   

क़ीमत: 790

nykaa

6. प्रोजेक्टर  

फ़िल्में देखने का क्रेज़ है तो बेस्ट होगा इतने पैसे में आप एक प्रोजेक्टर ख़रीद लो और मज़े में फ़िल्म देखो ! 

क़ीमत: 2,191

shopclues

7. स्पोर्ट्स शूज़  

भाई, रोड ट्रिप के सपने छोड़ो और रोज़ सुबह रनिंग पर जाओ, कुछ सेहत का ही भला कर लो.  

क़ीमत: 2,999

puma

8. सालभर का नेट रिचार्ज  

ज़रा सोचिए, आप 3 हज़ार में साल भर का नेट रिचार्ज करवा सकते हैं. ये हुआ न अपने पैसों का सही इस्तेमाल ! 

क़ीमत: 3,012

dhakatribune

9.  दारू का जुगाड़ हो गया ! 

दारूबाज़, आप एक बोतल वोडका और ओल्ड मोंक की ख़रीद सकते हैं.  

क़ीमत: 2,999

scroll

10. नेटफ़्लिक्स का सब्सक्रिप्शन  

अगर आप अकेले के लिए नेटफ़्लिक्स को सब्सक्राइब करेंगे तो 2,400 में साल भर के लिए आपको मिल जाएगा. 

क़ीमत: 2,388

netflix
आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं