ठंडी है भाई बहुत ठंडी है. न नहाने का मन करता है, न बिस्तर से उठने का मन करता है और हगना तो भूल ही जाओ. मौत आ जाती है.
हमको लगता है कि हम ही इस ठंडी को झेल रहे हैं और ठंडी में ठिठुर-ठिठुर कर काम कर रहे हैं. मगर नहीं भई, आप नज़रें दौड़ाएंगे तो देखेंगें कि मूर्तियां और आस-पास की चीज़ों पर भी इस का किस क़दर असर पड़ा है. इस ठंडी में आपको थोड़ा और ठंड पहुंचाने हम लाए हैं ऐसी मूर्तियों की तस्वीरें जिनका ठंड के मारे पूरा हुलिया ही बिगड़ गया है. मूर्ति बनाने वाले ने भी ऐसा नहीं सोचा होगा.
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.
9.
10.
11.
12.
सबका पेट ख़राब लगता है.