इन तस्वीरों मेंं कुछ ऐसे नालायकों की हरकतें कैद हैं, जिन्होंने वही किया जो करने को मना किया गया था!

Pratyush

इंसानी फ़ितरत होती है, कि जिस चीज़ को मना करो, वो उसे एक बार करने की कोशिश ज़रूर करता है. भारत में अधिकतर थूक के दाग वहीं दिखते हैं, जहां लिखा होता है, यहां थूकना मना है. यही चीज़ पार्किंग और मूत्र विसर्जन के साथ भी होती है. हम भारतीयों की तरह ये फ़िरंगी भी कुछ ऐसे ही ढीठ हैं. इन तस्वीरों को ज़रा गौर से ​देखिएगा!

1. मैडम को चैन नहीं है!

2. शायद मच्छरों को रोकने के लिए ये लिखा है!

3.  जो तुमको, हो नापसंद वही बात करेंगे!#Golf

4. हाथी के दांत दिखाने के और, खाने के और!

5. ये पक्का तुला राशि वाला होगा, किसी की बात माननी ही नहीं है!

6.भारत के कई होस्टल्स में, ऐसी बातों पर दंगे हो जाते हैं!

7. दो पेग अंदर जाने के बाद हम सिर्फ़ इंसान पढ़ते हैं, नोटिस नहीं!

8. ज़रूरी थोड़ी है हर अंग्रेज़, अंग्रेज़ी पढ़ ही लेती हो!

9. जहां पार्क नहीं करना चाहिए, वहीं किया है! पक्का सल्लू भाई का हेलिकॉप्टर होगा!

10. इसे कहते हैं, स्वैग!

11. ये उन लोगों में से है जो कुत्ते को कुत्ता नहीं, अपना बच्चा समझते हैं!

12. जब दिमाग Butt रहा था, ये मैड़म आराम कर रही थीं!

13. सब छोड़ो, ये बताओ इसकी शक्ल विजय माल्या से नहीं मिलती?

14. क्या आप बता सकते हैं, ये लड़की की हरक़त है या लड़के की?

15. भाई के Sense Of Humour को 100 में 100 नंबर!

16. अंकल को सिर्फ़ हिन्दी में बात समझ आती है!

17. जब एक दरवाज़ा बंद हो जाता है, तो हम दूसरा तोड़ देते हैं!

इस आर्टिकल को शेयर तो बिल्कुल मत कीजिएगा!

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं