नाले का कॉन्ट्रैक्टर से लेकर मच्छर माने वाले तक, देसी मम्मियां कुछ ऐसे सेव करती हैं फ़ोन नंबर

Abhay Sinha

How Desi Moms Save Names In Their Contact Lists: हम सबकी मम्मियां मुश्किल से मुश्किल काम को भी चुटकी में आसान बना देती हैं. चीज़ों को सीधा और सिंपल रखना उनकी ख़ासियत है. फिर भले ही वो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल ही क्यों न हो. ताज़ा उदाहरण फ़ोन में लोगों के नंबर सेव करने का है. एक Twitter यूज़र ने देसी मांओं की इसी आदत को हाइलाइट किया है.

Twitter

ट्विटर यूज़र @prenkuchan ने अपनी मां की कॉन्टैक्ट लिस्ट शेयर की है. इसमें उनकी मां लोगों के नंबर किन नामों से सेव करती हैं, वो नज़र आ रहा है. इस कॉन्टैक्ट लिस्ट में मच्छर मारने वाले से लेकर लीकेज ठीक करने वाले तक का नंबर सेव है.

आइए देखते हैं देसी मम्मी की कॉन्टैक्ट लिस्ट-

दिलचस्प बात ये है कि ट्विटर पर हर कोई इस पोस्ट से सहमत नज़र आ रहा है. लोग अपने एक्सपीरियंस भी शेयर कर रहे हैं.

एक जनाब ने तो अपने पापा की पोल भी खोल दी.

भई अगर आप भी ऐसे ही लोगों को नंबर सेव करते हैं तो हमें कमंट बॉक्स में ज़रूर बताएं.

ये भी पढ़ें: Turkey-Syria Earthquake: मलबे में दबी गर्भवती महिला ने मरने से पहले दिया बच्चे को जन्म

आपको ये भी पसंद आएगा
बुज़ुर्ग कपल ने रीक्रिएट किया ‘रिमझिम गिरे सावन’, इंटरनेट यूज़र बोल रहे हैं, ‘इनका प्यार बना रहे’
मां करती थी मज़दूरी, Fees भरने के भी नहीं थे पैसे… फिर बेटे ने ऑनलाइन जॉब करके लिख दी नई कहानी
सांप के साथ प्री-वेडिंग फ़ोटोशूट का क़िस्सा है ग़ज़ब, इनकी लव स्टोरी सुन नागिन डांस करने लगोगे आप
आशिक़ को ब्रेकअप पर मिले 25,000 रुपये, ट्विटर वासियों को पसंद आया ‘हार्टब्रेक इंश्योरेंस फ़ंड’
‘सिर्फ़ तुम्हारी DP और आवाज़ की वजह से आया…’ Rapido ड्राइवर ने लड़की को किए कैसे-कैसे मैसेज