परफ़ेक्ट फ़ोटोज़ के पीछे की असलियत देख माथा पकड़ लोगे, हंसने की फ़ुल गारंटी है

Abhay Sinha

How Perfect Photos Are Really Made: पूरा Insta, Facebook उठा लीजिए आपको लोगों की एक से बढ़कर एक चौकस तस्वीरें देखने को मिलेंगी. लेकिन इन चौकस तस्वीरों के पीछे की असल हक़ीक़त वही जानता है, जिसने उन्हें खींचा होता है. क्योंंकि, ये परफ़ेक्ट तस्वीरें बहुत कलाकारी के बाद आती हैं. इसी के चलते कांटेदार शक्ल वाले लौंडे भी क्यूट बॉयज़ नज़र आते हैं और मोहल्ले की प्रिया वाकई एंजल दिखाई पड़ती है.

थाईलैंड की रहने वाली जापानी मॉडल Vienna ने अब ऐसे लोगों की उधेड़ कर रख दी है. उन्होंने अपने Twitter पेज पर इन परफ़ेक्ट फ़ोटोज़ के पीछे का काला सच उजागर किया है.

तो आइए फिर देखा जाए ये मौज भरी तस्वीरें- (How Perfect Photos Are Really Made)

1. अगले दिन आपकी ही ख़बर छपेगी.

brightside

2. सच वाक़ई भयानक होता है.

brightside

3. असल मॉर्निंग लुक तो ऐसा ही होता है.

brightside

4. गर्म हवा का झोंका.

brightside

5. अच्छी तस्वीर के लिए बहुत गिरना पड़ता है.

brightside

6. सारी Candid photos ऐसी ही होती हैं.

brightside

7. रियल जिम लुक तो ये ही है.

brightside

8. नहाने से पहले कोई फ़्रेश नहीं लगता, ख़ुद देख लो.

brightside

9. क्यूटनेस के पीछे की कलाकारी देखिए.

brightside

10. झरने के नीचे इंसान झरझरा ही जाता है.

brightside

ये भी पढ़ें: इन 14 ख़ूबसूरत तस्वीरों के पीछे का सच बड़ा झन्नाटेदार है, सच्चाई से भरोसा ही उठ जाएगा

आपको ये भी पसंद आएगा
ये 15 चीज़ें ऐसी हैं, जिनसे हर देसी भारतीय करेगा रिलेट, यकीन ना हो ख़ुद पढ़कर देख लो
The Hand Palm Bra से लेकर Fishbowl Bra तक, ये 10 Bra देखकर इन्हें बनाने वाले पर शक़ होगा
AI Pics: दिल्ली से लेकर मुंबई तक, देखिए AI के नज़रिये से देश की 20 मेट्रो की अतरंगी तस्वीरें
620 करोड़ रुपये है प्रियंका चोपड़ा की Net Worth, एक्टिंग के अलावा यहां से भी होती है कमाई
अगर दुनिया के अमीरों को फटेहाल में देखना चाहते हैं आप, तो इन 7 AI तस्वीरों में देखिए
हर ग्रह पर अगर Civilization होती, तो वो कैसी दिखती, इन 8 AI तस्वीरों में देखें