किसी को हां बोलना आसान है मगर ‘ना’ बोलने में ज़ुबान अटक जाती है. लोग अक्सर संकोच के कारण किसी बेवज़ह के काम को भी ना नहीं कह पाते और फ़िर पछताते हैं. खासकर, दोस्तों को ‘ना’ कहना अजीब भी लगता है. अब सवाल ये आता है कि आख़िर ना कहें तो कहें कैसे कि हमारी तरफ़ से ना भी हो जाए और सामने वाले को बुरा भी ना लगे.
ऐसा ही सवाल Twitter User Chai Kadak ने Twitter की जनता से पूछा कि ‘क्या कोई मुझे सिखा सकता है कि अच्छी तरह से ‘ना’ कैसे बोल सकते हैं?’
बस फ़िर क्या था, जैसे सारे सवालों के जवाब इंटरनेट के पास मौज़ूद रहते हैं, वैसे ही इसके जवाब भी तैयार थे. लोग फ़ौरन ही Creative तरीक़े बताने लगें, आप भी पढ़िए कुछ अच्छे तरीक़े:
ये तो रहे कुछ ठीक-ठाक से जवाब, लेकिन इंटरनेट पर कुछ हो रहा हो और Meme वाले ना कूदें, ऐसा कभी हुआ है क्या? देखते ही देखते लोग मीम से इसका जवाब देने लगे और पूरी बात बहुत मज़ेदार हो गयी.
तो ये थे कुछ सीरियस, कुछ Funny तरीक़े लोगों को “ना” कहने के. आप इनमें से कौन सा तरीक़ा इस्तेमाल करने वाले हैं हमें कमेंट करके ज़रूर बताइयेगा.