‘ज़िंदगी और मौत ऊपर वाले के हाथ में है जहांपनाह, जिसे ना आप बदल सकते हैं न मैं’
इसीलिए शायद ज़िंदगी के हर लम्हे को खु़शी और उत्साह के साथ जीना है, क्योंकि कल किसने देखा बाबू मोशाय? सोचो अगर कभी आपको ये पता चले कि अब आपके पास जीने के लिए कुछ ही दिन बचे हैं, तो. वैसे ख़ुदा न करे आपके जीवन में ये दिन आए, पर सोच के देखने में कोई बुराई नहीं है. ज़िंदगी को लेकर Antonio Paris ने भी लोगों से ऐसा ही एक सवाल पूछा, जिसके बाद लोगों के जवाब देखने लायक थे.
पहले सवाल जान लो, ‘अगर आपके पास रहने के लिए सिर्फ़ 30 दिन बचे हैं, तो आप क्या करेंगे’?
अब ट्वीटर यूज़र के ये मज़ेदार जवाब जानिए:
1. मतलब ज़िंदगी के ऐसे दिनों में ये साहब काम ही करेंगे, इनका ख़र्च ही इतना है.
2. इनके लिए खाना ही ज़िंदगी है.
3. ये चिंता में ही गुज़ार देंगे.
4. इन साहब को सोशल मीडिया से ख़ास लगाव लग रहा है.
5. सोना… सोना इन्हें बाकि दिन सोना है बस.
6. ये ज़िंदगी को फुल ऑन जीना चाहते हैं.
7. सच में परिवार ही जीवन है.
8. खेल का सुकून मिलता है.
9. इन्हें क्या ही बोलें?
10. इसका भी अपना एक चस्का है.
वैसे अगर आपके पास 30 दिन होते, तो आप क्या करते?