अगर आप 90s Kid हैं तो फिर स्कूल में मिलने वाली इन 9 सज़ाओं से भरपूर रिलेट कर पाएंगे

Abhay Sinha

90s का टाइम वाकई ‘एक्शन का स्कूल’ टाइम हुआ करता था, जहां स्कूल कम धोबीघाट वाली फीलिंग ज़्यादा आती थी. बच्चों का भविष्य चमकाने के लिए मास्टर साहब जमकर धुलाई करते थे. पेरेंट्स भी ऐसे थे कि जब तक बच्चा स्कूल में पेला न जाए, तब तक उनको लगता ही नहीं था कि कुछ पढ़ाया गया है.

gstatic

वैसे इसमें ग़लती न तो मास्टर साहब की थी और न ही पेरेंट्स की. वो तो हम फूल जैसे बच्चों की नामाकूल जैसी हरकतों को कई बार टाल दिया करते थे. मगर हमारी ख़ुराफ़ाती की इम्तिहां ये थी कि मास्टर के सामने ही बैठकर उनकी चिकनी टांगों की तारीफ़ में कसीदे पढ़ा करते थे.

ये भी पढ़ें: हमारे नेताओं की पर्सनैलिटी को बखूबी बयां करती हैं ये 9 सब्ज़ियां, न यक़ीन हो तो ख़ुद पढ़ लो

न..न..न.. ये बात अश्लील नहीं, मासूमियत भरी है. दरअसल, हमारे एक गुरू जी थे. छोटे से एकदम गोल-मटोल. उनकी आदत थी कि जब भी वो कुर्सी पर बैठते तो पैंट घुटने तक चढ़ाकर सामने बेंच पर रख देते. यूं ही एक दिन मेरे बगल में बैठा लौंडा गुरू जी से बोला, ‘सर आपकी टांगे बहुत गोरी हैं’. लगे हाथ हम भी बोले, ‘अबे गोरी छोड़, देख तो एक भी बाल नहीं.’

अब आप ही सोचिए, कौन मास्टर साहब भरी क्लास में अपनी सुंदर-सुनहरी टांगों पर ये मुंहपेलई बर्दाश्त करता. बस अगले ही पल हमारे बालों के झोटे और उनके हाथ रस्साकशी का खेल खेलने लगे. ख़ैर, ये तो बस हमारी मासूमियत भरी हरकतों का एक उदाहरण भर था. कांड तो हम बहुत से जूते खाने लायक किए हैं. विद्या रानी का भी हम पर ऐसा आशीर्वाद रहा कि स्कूल में कूटे जाने का हमारा कोई भी मौका कभी छूटा नहीं.

तो हमने सोचा क्यों न आज आपके साथ स्कूल में मिलने वाली उन सज़ाओं को याद किया जाए, जिन्हें कभी न कभी हर 90s के बच्चे ने भुगता है. तो चलिए श्रीगणेश करते हैं.

1. उंगली के बीच पेन दबाना

quora

ये वो सज़ा है, जिसे आज भी सोचकर हमारा मुंह अपने आप दर्द से टेढ़ा होने लगता है. इस विशेष सज़ा का प्रावधान होमवर्क न करने वाले बच्चों के लिए गुरू जी ने आरक्षित किया था. उंगलियों के बीच पेन फंसाकर मास्टर साहब तब तक दबाते थे, जब तक हमारी गर्दन और सिर 45 डिगरी का कोण न बना लें.

2. कलम उखाड़ना

langimg

भइया कंटाप मारना, मुर्गा बनाना जैसी सज़ाएं तो हर लौंडा झेल लेता था, लेकिन कलम उखड़वाना हर किसी के बस की बात नहीं थी. भाई, सच बता रहें, टीचर जब कलम के बाल पकड़कर खींचता है तो शरीर ग्रैविटी को फ़ेल करता ख़ुद-ब-ख़ुद ऊपर हो लेता है.

3. कान गर्म करना

toi

ये सज़ा ख़ासतौर से जाड़ों के लिए मास्टर साहब सुरक्षित रखते थे. इसमें ज़्यादा कुछ नहीं, बस पोले-पोले कानों पर गुरू जी अपने गुदारे-गुदारे हाथ ऐसे रगड़ते थे, मानो कोई लस्सी निकालने के लिए मथनी मथ रहा हो. कुछ देर बाद कान से कूकर माफ़िक सीटी बजती थी और गर्मागर्म कान तैयार.

4. खोपड़ी में दिमाग़ चेक करना

scroll

ये अलग ही लेवल की बेज़्ज़़ती भरी सज़ा थी. पूरे क्लास के आगे गुरू जी उंंगलियों की टुंडी बनाकर खोपड़ी पर टन-टन मारते थे. हर चोट के साथ बस यही बोलते थे, ‘देखी भेजा है कि भूसा भरा’… कसम से बता रहे, कई बार ऐसी फीलिंग आई कि काश भूसा होता तो इसी में आग लगाकर खोपड़ी मास्टर साहब के दे मारते.

5. पीठ सुजाना

giphy

इस सज़ा पर तो गणित वाले टीचर का एकाधिकार था. पता नहीं घऱ से कौन गाली खाकर मास्टर साहब स्कूल आवां करे रहें कि जब देखो धनचुक्का बनाकर लौंडों की पीठी पर धर देत रहें. कभी-कभी तो ऐसा पगला जावत रहें कि किल्ली-विल्ली भी दे मारत रहें. वाकई में गणित वाला मास्टर बहुत जुल्मी रहा. 

6. गुद्दी लाल करना

giphy

बुद्धि खोलने का टीचरों का इससे अच्छा उपाय नहीं सूझता था. जितना लचर लौंडा उतना झन्नादेदार तमाचा गुद्दी पर रसीद होता था. अच्छा इसमें भी खेल था. अगर मानो पता है गुद्दी लाल होने वाली है, तो मुंडी आगे-पीछे कर थोड़ी राहत बटोर लेते थे, लेकिन जब ये सरप्राइज़ गिफ़्ट होता था, तब तो भइया गालियां हलक में ही गरारा कर लेती थीं.

7. शक्कर की बोरी बनाना

nowrunning

इस सज़ा को आप उस वक़्त के मास्टरों का प्यार भी समझ सकते हैं और बॉडी शेमिंग करना भी. काहे कि ये सिर्फ़ मोटे बच्चों के ही नसीब में थी. बच्चा अगर गोलू-मोलू हुआ तो बस उसे पीछे बेंच पर शक्कर की बोरी बनवा दो. ये अलग बात है कि इस सज़ा से उस शक्कर की बोरी में ज़िंदगी भर की कड़वाहट भर जाती थी.

8. गोविंदा का नाच नचाना

gifer

एक मास्टर साब थे, जो क्लास में बच्चों को गोविंदा का नाच नचवाते थे. चक्कर क्या था कि क्लास की फ़र्श में चौकोर-चौकोर डिज़ाइन बनी थी. बस बच्चों को बीच में खड़ा कर क़ायदे से हौकते थे. बोल रखे थे कि चौखंटे से निकले तो बात घर पे पहुंचेगी. बस बच्चे भी बेचारे अंदर ही गोविंदा की तरह ठुमकते हुए पिटते थे.  

9. हेलीकॉप्टर बना डालना

mumbaimirror

ये थी सबसे ताबड़तोड़ और ख़तरनाक सज़ा. मतलब एकदम ही भयंकर टाइप. जिस दिन मास्टर साब पर माता सवार होती थी, उस दिन किसी न किसी लौंडे को अम्मा याद आती थी. इसमें ऐसी पिलाई होती थी कि बच्चे को एक जगह से उठाकर टीचर पीटना शुरू करता था और पूरे क्लास में घुमा-घुमाकर पेलता था. इतनी तबाही इज़रायल, गाज़ा पट्टी पर नहीं मचाता, जितनी गुरू जी लौंडे के शरीर पर मचाते. कोहनी, घुटना, कंटाप, मतलब उस वक़्त अगर कुम्फू-कराटे भी टीचर को आते, तो वो भी इस्तेमाल हो जाते. 

तो भइया, अपन जिन सज़ाओं के भुग्तभोगी रहे हैं, वो तो हमने बता दिया. अब आप बताइए, आपके स्कूल में कोई अनोखी सज़ा मिलती थी. मुर्गा बनाने जैसा नहीं. कुछ एकदम ही अलग.

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं