दूसरे देशों में इंसान के टैलेंट की कदर होती है पर भारत में लोग आपके टैलेंट पर तब तालियां बजाते हैं, जब आप अंग्रेज़ी के साथ उसे परोसें. इसका ताज़ा उदाहरण आप हाल ही में हुए मैच से लगा सकते हैं, जब पाकिस्तान के खिलाड़ियों का मज़ाक उनकी अंग्रेज़ी के लिए उड़ाया जा रहा था. मैच जीतने वाली टीम को, जीत की बधाई से ज़्यादा अंग्रेज़ी में हार के लिए ट्रोल मिल रहे थे. यही होता है जब आप नौकरी के लिए जाते हैं. यहां कंपनियां आपके नंबर से ज़्यादा आपकी अंग्रेज़ी और उसमें भी इस्तेमाल होने वाले शब्द देखती हैं.
All India Bakchod ने लोगों की इसी सोच पर चुटकी लेते हुए ये वीडियो बनाया है. इसे देखने के बाद आपकी ज़िन्दगी में कोई खास फ़र्क तो नहीं आएगा, पर शायद सोच में आ जाए!