मोबाइल में मौजूद कैमरे ने लोगों को फ़ोटोग्राफ़र तो बना ही दिया है. तभी तो आज का दौर चल बेटा सेल्फी ले ले रे… वाला हो गया है! खैर, कुछ लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए फ़ोटोग्राफी करते हैं तो कुछ इसे अपना करियर बना लेते है. लेकिन आम लोग अपने मनोरंजन और मस्ती के लिए भी फ़ोटोग्राफ़ी का सहारा लेते हैं. वे कोई बुहत बड़े छायाकार तो होते नहीं, लेकिन तुक्के में कई तस्वीरें ऐसी ले लेते हैं जिन्हें देख कर मेरा और आपका दिमाग ज़रूर चकराने लगता है. इन तस्वीरों में दिखाई देने वाली परिस्थिती आम दृश्यों से थोड़ी क्या बिलकुल हटके होती है. अब इन नीचे दी गई तस्वीरों को ही देख लीजिए. अगर इन्हें देख कर आपका दिमागा न गवाही दे दे, तो कहना.