हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी फ़ोटोज़ सबसे अच्छी आएं, फिर चाहे फ़ोटो का बैकग्राउंड हो या खुद वो व्यक्ति. लेकिन अच्छी फ़ोटो खींचना सबके बस की बात नहीं और और न ही अच्छी फ़ोटो आना सबकी किस्मत में होता है. अगर आपको लगता है कि आपकी फ़ोटो में कुछ खास नहीं है कि लोग उसे लाइक करें, तो आप इस भारतीय बन्दे Krishna PS से मदद ले सकते हैं. दोस्तों आपको ये तो पता ही होगा कि फ़ोटो को एडिशनल इफ़ेक्ट दे कर और अधिक आकर्षक बनाने के लिए फ़ोटोशॉप को इस्तेमाल किया जाता है. जी हां, फ़ोटोशॉप एक ऐसा जरिया है जो आपको अपनी फ़ोटो में वो सबकुछ करने और डालने की अनुमति देता है, जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि ऐसा भी संभव हो सकता है.
फ़ोटोशॉप के ज़रिये ही TheKrishPS नाम से एक शख़्स ऐसे ही कुछ कारनामें कर रहा है. ये शख़्स लोगों की फ़ोटोज़ में फ़ोटोशॉप के ज़रिये कभी खुद को फ़िट कर लेता है, तो कभी लोगों को कही पहुंचा देता है. ट्विटर पर लोग इसको भेज रहे हैं अपनी तस्वीरें.
यकीन नहीं होता, तो आप खुद ही ये फ़ोटोज़ देख लीजिये.
तो क्या आप भी किसी बड़े सेलेब्रिटी के साथ अपनी फ़ोटो को आकर्षक बनाना चाहते हैं.