वायरल होने लायक वीडियो लेकर आये हैं वरुण ग्रोवर, 2019 चुनाव को 10 मिनट के स्टैंड-अप में समझा गए

Kundan Kumar

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता वरुण ग्रोवर, व्यंगकार संजय रजौरी और संगीतकार रघु राम की टीम सामाजिक और राजनैतिक मुद्दों पर कटाक्ष कसती है, उनके शो का नाम ‘ऐसी तैसी डेमोक्रेसी’ है. 

Insider

‘ऐसी तैसी डेमोक्रेसी’ शो के एक अंश को हाल ही में YouTube पर अपलोड किया गया है. जो मुख्यत: 2019 आम चुनाव पर केंद्रित थी. 

Snap From YouTube

सबसे पहला पंच राजनीति में जाति के सवाल पर किया. ये बात कई दफ़ा कही जा चुकी है कि भारतीय राजनीति में जाति महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, इस बार अलग तरीके से कही गई. 

इसके बाद बारी आई कुछ मशहूर पॉलिटिकल कैंपेन की. 

भाजपा के 2014 और 2019 के कैंपेन के समझाने के लिए टिंडर का इस्तेमाल किया, मिलेनियल्स को यही भाषा समझ आती है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी के ट्रेलर ने जितनी सुर्खियां(मीम के रूप में) बटोरीं, उतनी फ़िल्म के पूछ नहीं हुई. इसके ऊपर भी वरुण ग्रोवर के पास जोक था. 

वरुण ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस के भी नहीं बख़्शा और राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया. 

इस पीस का अंत प्रियंका गांधी के ऊपर होता है, जो 2019 चुनाव में कांग्रेस की मास्टर स्ट्रोक थी. 

यहां आप पूरी वीडियो देख सकते हैं: 

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं