आइए आपको कुछ ऐसे ही फ़नी साइन बोर्ड्स (Indian Funny Sign Boards) की तस्वीरें दिखा देते हैं, जो आपको सिर्फ़ और सिर्फ़ भारत में ही देखने को मिल सकते हैं.
Indian Funny Sign Boards
1. वाह स्पीड कम करने का अच्छा तरीका है.
2. अच्छा जी हमें तो लगता था कि चाय किसी सॉलिड चीज़ की बनी होती है.
3. इनकी सही स्पेलिंग सिर्फ़ दिमाग़ में ही सुनाई पड़ेगी.
ये भी पढ़ें: इन 25 लोगों ने साइन बोर्ड पर लिखे इंस्ट्रक्शंस को कुछ ज़्यादा ही सीरियसली ले लिया और बन गए पपलू
4. ये बच्चों के लिए कौन सी बियर आने लगी?
5. अब तो साइन बोर्ड पर भी पंचायती आंटी बनने के लिए मना किया जा रहा है.
6. इसे कहते हैं मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल, बाकी बीमारियों के लिए पूरा मेन्यू बनवा लेते.
7. इतने अंग्रेज़ी फल कभी जीवन में चखे हैं?
8. आवाज़ें लिखकर पूरा फ़ील दे रहे हैं.
9. लगता है इन्होंने बचपन में इंग्लिश क्लास ख़ूब बंक की हैं.
10. वाह! क्रिएटिव दिमाग़ हो तो इनके जैसा वरना ना हो.
11. कहना क्या चाहते हो भाई? थोड़ा साफ़ शब्दों में समझाओ.
12. ये तो अश्लीलता पर उतर आए.
13. इसे देखकर हंसते-हंसते पेट फूल गया.
ये भी पढ़ें: इन 21 साइन बोर्ड में लोगों ने ऐसी चालाकी दिखाई कि देखने वाले हंसे बिना रह नहीं पाए
14. इसको देखकर गूगल मैप्स की याद सता रही है.
15. क्या आप एनिमल टाइप मैन हैं?
16. हम तो केवल पैंट ढूंढने आए थे, ये तो पेंट बेच रहे हैं.
एक शब्द भी अर्थ का अनर्थ कर सकता है.