इन 16 साइन बोर्ड्स को लिखते समय लोगों ने एक्स्ट्रा अक्ल लगाने की कोशिश की, नतीजा सामने है

Vidushi

Indian Funny Sign Boards: ज़्यादातर कंपनियां अपना साइन बोर्ड (Sign Boards) अपने बिज़नेस की पब्लिसिटी के लिए लगवाती हैं. लेकिन कभी-कभी ये कंपनियां अपने साइन बोर्ड्स में लिखे अक्षरों की स्पेलिंग में ऐसी ग़लतियां कर देती हैं कि अर्थ का अनर्थ हो जाता है. आपको अपने देश में हर गली-नुक्कड़ में ऐसे ज़रूर कोई ना कोई साइन बोर्ड्स दिख़ जाएंगे, जिन्हें देखकर यकीन हो गया होगा कि ज़रूर किसी ख़ुद को परमज्ञानी समझने वाले व्यक्ति का किया-धरा है. खैर जो भी हो, ये साइन बोर्ड्स ब्लंडर तो करते ही हैं, साथ ही इन्हें देखकर हंसी भी ज़ोर की छूट जाती है. 

आइए आपको कुछ ऐसे ही फ़नी साइन बोर्ड्स (Indian Funny Sign Boards) की तस्वीरें दिखा देते हैं, जो आपको सिर्फ़ और सिर्फ़ भारत में ही देखने को मिल सकते हैं. 

Indian Funny Sign Boards

1. वाह स्पीड कम करने का अच्छा तरीका है.

scrolldroll

2. अच्छा जी हमें तो लगता था कि चाय किसी सॉलिड चीज़ की बनी होती है. 

scrolldroll

3. इनकी सही स्पेलिंग सिर्फ़ दिमाग़ में ही सुनाई पड़ेगी. 

scrolldroll

ये भी पढ़ें: इन 25 लोगों ने साइन बोर्ड पर लिखे इंस्ट्रक्शंस को कुछ ज़्यादा ही सीरियसली ले लिया और बन गए पपलू

4. ये बच्चों के लिए कौन सी बियर आने लगी?

scrolldroll

5. अब तो साइन बोर्ड पर भी पंचायती आंटी बनने के लिए मना किया जा रहा है. 

scrolldroll

6. इसे कहते हैं मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल, बाकी बीमारियों के लिए पूरा मेन्यू बनवा लेते. 

scrolldroll

7. इतने अंग्रेज़ी फल कभी जीवन में चखे हैं? 

scrolldroll

8. आवाज़ें लिखकर पूरा फ़ील दे रहे हैं. 

scrolldroll

9. लगता है इन्होंने बचपन में इंग्लिश क्लास ख़ूब बंक की हैं. 

scrolldroll

10. वाह! क्रिएटिव दिमाग़ हो तो इनके जैसा वरना ना हो. 

scrolldroll

11. कहना क्या चाहते हो भाई? थोड़ा साफ़ शब्दों में समझाओ. 

scrolldroll

12. ये तो अश्लीलता पर उतर आए. 

scrolldroll

13. इसे देखकर हंसते-हंसते पेट फूल गया. 

scrolldroll

ये भी पढ़ें: इन 21 साइन बोर्ड में लोगों ने ऐसी चालाकी दिखाई कि देखने वाले हंसे बिना रह नहीं पाए

14. इसको देखकर गूगल मैप्स की याद सता रही है. 

scrolldroll

15. क्या आप एनिमल टाइप मैन हैं?

scrolldroll

16. हम तो केवल पैंट ढूंढने आए थे, ये तो पेंट बेच रहे हैं. 

scrolldroll

एक शब्द भी अर्थ का अनर्थ कर सकता है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
ये 15 चीज़ें ऐसी हैं, जिनसे हर देसी भारतीय करेगा रिलेट, यकीन ना हो ख़ुद पढ़कर देख लो
The Hand Palm Bra से लेकर Fishbowl Bra तक, ये 10 Bra देखकर इन्हें बनाने वाले पर शक़ होगा
AI Pics: दिल्ली से लेकर मुंबई तक, देखिए AI के नज़रिये से देश की 20 मेट्रो की अतरंगी तस्वीरें
620 करोड़ रुपये है प्रियंका चोपड़ा की Net Worth, एक्टिंग के अलावा यहां से भी होती है कमाई
अगर दुनिया के अमीरों को फटेहाल में देखना चाहते हैं आप, तो इन 7 AI तस्वीरों में देखिए
हर ग्रह पर अगर Civilization होती, तो वो कैसी दिखती, इन 8 AI तस्वीरों में देखें