इंस्टाग्राम इंफ़्लूऐंसर, YouTuber और फ़ैशन ब्लॉगर, डॉली सिंह अपनी ज़बरदस्त ऐक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. अपनी कॉमेडी हर किसी को इंप्रेस करने वाली डॉली सिंह इस बार ‘जा पाकिस्तान जा’ कहने वालों के लिए एक ख़ास मैसेज लेकर आई हैं.
इंस्टाग्राम वीडियो द्वारा डॉली ने ट्रोल्स, नागरिकता संशोधन क़ानून, जामिया में पुलिस की ऐंट्री जैसी घटनाओं पर गहरा कटाक्ष किया है.
वीडियो में ‘आधार कार्ड दिखायें’ ‘सब चंगा सी’, ‘हम देखेंगे’ जैसे वाक्य अलग ही इफ़ेक्ट डाल रहे हैं.
इस वीडियो को लगभग 3.5 लाख बार देखा जा चुका है.
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया-