इशांत शर्मा एक बार फिर अपने टेढ़े मुंह के साथ इंटरनेट की पिच पर जलवा बिखेर रहे हैं. पिछली बार उन्होंने बेंगलुरु में Steve Smith के सामने गेंदबाज़ी करते वक़्त ऐसा मुंह बनाया था. फिर वो किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं बचे थे. ये तब की बात है जब उन्होंने मैच के दौरान Steve Smith को चिढ़ाने के लिए उनकी नकल उतारी, पर सोशल मीडिया ने उल्टी उनकी ही मौज ले ली.
उन्हीं यादगार पलों को दोहराते हुए इशांत ने एक बार फिर मुंह बनाया है. इस बार उनकी दिली इच्छा है कि उन्हें ट्रोल किया जाए.
उन्होंने Instagram पर अपना Boomerang शेयर करते हुए लिखा ‘Once again game face while eating’.