जो वर्ल्ड कप कल खेला गया, जोफ़्रा आर्चर ने उसकी स्क्रिप्ट लाइन बाई लाइन 7 साल पहले ही ट्वीट कर दी थी

Kundan Kumar

इन ट्वीट्स के बारे में जब पता चला तो हैरानी नहीं हुई, जो बंदा गिल्ली उड़ा कर गेंद को भी बाउंड्री पार उड़ता हुआ पहुंचा दे, उसके भीतर कुछ तो सुपर पावर्स होंगी ही. 

जोफ़्रा आर्चर ने 6-7 साल पहले ही ऐसी बातें ट्वीट कर दी थीं, जो इस वर्ल्ड कप में डिट्टो घटित हुईं. ये अगर क्रिकेटर नहीं होता तो भारत में इसकी ज्योतिष की दुकान बहुत सही चलती. 

अब 2014 में किये गए इस ट्वीट को ही देखिए. 

लॉर्डस में खेला गया फ़ाइनल आपने कल देखा ही होगा. 

सेमीफ़ाइनल मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी के लिए उतरी थी, अब 2015 में किये गए इस ट्वीट को देखिए, बाबा जोफ़्रा ने क्या कहा था. 

उस मैच में ज़ीरो पर आउट होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को जोफ़्रा के इस ट्वीट को ज़रूर देख लेना चाहिए था. 

जोफ़्रा की एक बाउंसर बल्लेबाज़ Alex Carey के हेल्मेट पर जा लगी थी, इससे Alex की ठुड्डी पर चोट लगी और ख़ून बहने लगा. इस बात के लिए आर्चर ने साल 2013 में ही चेतावनी दे दी थी. 

ग्रुप स्टेज में चलते हैं, पाकिस्तान के सेमीफ़ाइनल खेलने की उम्मीद, भारत के इंग्लैंड को हराने पर टिकी थी. लेकिन भारतीय टीम वो मैच हार गई. पाकिस्तान के वर्ल्ड कप से बाहर होने की वजह क्या होगी वो जोफ़्रा पहले ही बता चुके थे. 

बाबा जोफ़्रा ने सर जडेजा की कुंडली भी देखी थी. 

सेमीफ़ाइनल में इंडिया का टॉप ऑर्डर ऐसे बिखर जाएगा, ये सिर्फ़ जोफ़्रा को पता था. 

ये दो ट्वीट तो मेरे फ़ेवरेट हैं, ये पूरे वर्ल्ड कप की कहानी बता देते हैं. 

जिस टीम के पास ऐसा अंतरयामी खिलाड़ी हो, उसे वर्ल्ड कप जीतने से कौन रोक सकता है भला! 

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं