जुगाड़ के मामले में भारतीयों का कोई मैच नहीं! चाहे समस्या कैसी भी हो, हम भारतीय जुगाड़ करके कोई न कोई उपाय ढूंढ ही लेते हैं. किसी और चीज़ में तो पता नहीं जुगाड़ के मामले में इंडियन्स टॉप पर हैं. ग़ौरतलब है कि विदेशी भी जुगाड़ू मिजाज़ी होते हैं. बकवास बात नहीं कह रहे हैं, भारतीयों से प्रेरित हो गये होंगे लेकिन विदेशी भी जुगाड़ से काम आसान कर लेते हैं.