कोटा में केमिस्ट्री पेपर प्लेट पर बिक रही कचौड़ी वाले ट्वीट पर देखिए यूजर्स कैसे ले रहे हैं मज़े

Nikita Panwar

Kota Junction Sells Kachori In A Chemistry Paper Plate: कोटा (राजस्थान) में देशभर से बच्चे बड़े-बड़े परीक्षाओं की कोचिंग लेने आते हैं. इसीलिए भारत में कोटा को “कोचिंग हब” भी कहा जाता है.

हालही में, एक ट्विटर यूज़र ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो कोटा जंक्शन पर केमिस्ट्री पेपर से बने प्लेट में कचौड़ी खा रही है. साथ ही उस यूज़र ने कैप्शन में लिखा, “Kota mai kachori bhi padhai karte hue khaani padti hai.” इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों का ट्विटर रिएक्शन देखने लायक था. चलिए आज इस आर्टिकल के ज़रिये हम आपको इस तस्वीर से जुड़े, फ़नी ट्विटर रिएक्शंस दिखाएंगे-

ये भी पढ़ें- Delhi Airport: ये दिल्ली एयरपोर्ट है मछली का बाज़ार, ट्विटर पर जमकर बन रहे हैं मज़ेदार मीम्स

चलिए नज़र डालते हैं कोटा जंक्शन की कचौड़ी पर बने फ़नी ट्विटर रिएक्शंस पर-

कोटा एक ऐसा शहर है, जहां बच्चे अपने सपने लेकर आते हैं. मगर केवल यहां की पढ़ाई फ़ेमस नहीं है. बल्कि कुछ जगहों का खाना भी काफ़ी फ़ेमस होता है. जैसे कि राजस्थान की कचौड़ी. अब चाहे वो दाल की हो या फिर प्याज़ की. कोटा में पढ़ने गए बच्चे वहां की कचौड़ी और पैटीज़ खाना सीख ही जाते हैं. ट्विटर पर भी एक यूज़र कोटा गई और उसे केमिस्ट्री पेपर से बनी प्लेट में कचौड़ी मिली. फिर क्या था लड़की ने ये बात ट्विटर पर पोस्ट कर दी. बस इसके बाद लोग उस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं-

https://twitter.com/INeedexorcismrn/status/1613644108593258496?s=20&t=CLROIfk5fwW4UpNBH4o6mg

कोटा की इस ट्विटर थ्रेड को देखकर आपको हंसी आई?

आपको ये भी पसंद आएगा
पाकिस्तानी झंडे को छोटा दिखाने पर फ़ैंस नाराज़, ‘World Cup 2023’ एंथम पर हुई Memes की बरसात 
बेटी के 0 नंबर पर आने पर मां ने दिया प्रोत्साहन, इसके बाद जो हुआ उसे जानकर आपको यकीन नहीं होगा
बुज़ुर्ग कपल ने रीक्रिएट किया ‘रिमझिम गिरे सावन’, इंटरनेट यूज़र बोल रहे हैं, ‘इनका प्यार बना रहे’
Gadar 2: रोमांटिक गाना ‘उड़ जा काले कावा’ का नया वर्ज़न रिलीज़, देखिए ट्विटर पर क्या लिख रहे हैं लोग
Dhoni Candy Crush Video: जानिए धोनी की वजह से क्यों ट्रेंड कर रहा कैंडी क्रश, दिलचस्प है ये मामला
Dhoni Moments: क्रिकेट, फैशन, डांस… 10 Videos में देखें दे दना दन धोनी की सादगी