आपने कई बार लोगों के मुंह से सुना होगा कि रास्ते में कोई मिल गया था इसिलए देर हो गई… मतलब रास्ते में कोई मिल जाता है, तो हमारा हाय-हेल्लो भी इतना लंबी चलती है कि इंसान को देर कर दे. उस पर भी बात जब पंजाबियों की हो, तो फ़ेमस सोशल मीडिया स्टार लिली सिंह ने सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ एक इंस्टाग्राम वीडियो बनाया है, जिसमें वो मज़ाकिया तरीके से पंजाबियों की ‘नमस्ते’ दिखा रहे हैं.
बातचीत की शुरुआत कुछ ऐसे ही होती है:
फिर पूरे परिवार की मेडिकल रिपोर्ट.
उसके बाद ‘खाना खा कर जाना’ वाली बातचीत.
पहेल आप…पहले आप.. नहीं, पहले आप… नहीं, पहले आप.
ये सब छोड़िए, आप वीडियो देखिए.