हर इंसान में आलस तो होता ही है, तो आलसियों का कोई मोहल्ला नहीं होता है वो हर घर में पाए जाते हैं. हम ये बात ऐसे ही नहीं बोल रहे हैं, ऐसा वाकई में है. अब इन्हीं महाशय को ले लीजिए. इन्हें किचन में जाने में इतना आलस आया कि इन्होंने अपनी ड्रिंक का ही सत्यानाश कर डाला. ये शख़्स एक इंजीनियर हैं जो मशीनों को तो बनाते हैं, लेकिन ड्रिंक की ऐसी-तैसी कर देते हैं.
इनकी पत्नी जैस्मीन ने अपने ट्विटर अकाउंट के ज़रिए बताया कि उन्हें अपनी ड्रिंक बनानी थी और वो जिन और सोडा के लिए काला नमक और नींबू लेने के लिए रसोई में जाने पर इतना आलस आया कि उन्होंने ड्रिंक में हाज़मोला मिला लिया.
इस पोस्ट को अबतक 3 हज़ार से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. लोगों ने कहा कि आपका जुगाड़ सही है, लेकिन सोडा के अलावा ईनो का भी उपयोग कर सकते हैं.
कॉकटेल बनाते समय अगर आपने भी कोई ऐसा जुगाड़ किया है तो हमें ज़रूर बताइएगा!