होटलवालों ने बीयर की बोतल के लिए एक आदमी से वसूल लिए लगभग 72 लाख रुपए

Sanchita Pathak

ऑस्ट्रेलिया के एक पत्रकार को बहुत बड़ा झटका तब लगा जब एक बियर के लिए उससे $99,983.64 (लगभग 72 लाख) रुपए वसूले गए.


The Australian के क्रिकेट राइटर, Peter Lalor ने Ashes के चौथे टेस्ट मैच से पहले, Malmaison Hotel में Deuchars IPA की एक बोतल मंगाई.  

आमतौर पर ये बियर $6.75 की आती है पर ये इतिहास की सबसे मंगी बियर बन गई. 

रिपोर्ट्स के अनुसार, होटल ने बिलिंग एरर के बाद माफ़ी मांगी है और जांच शुरू कर दी है. 


Peter ने ट्वीट्स के ज़रिए पूरी घटना बताई. 

मैनेजर ने ग़लती पर संज्ञान लेते हुए तुरंत रिफ़ंड की प्रक्रिया शुरू करवा दी. Peter को ग़लत मूल्य के साथ ही $2,499 की Transaction Fee भी भरनी पड़ी.


Peter ने सवाल किया कि बैंक इतनी बड़ी रकम का Transaction कैसे Allow कर सकती है? 

ट्विटर सेना की प्रतिक्रिया-  

1. तीन जन्मों के Refill और दोस्तों के साथ बांटने की शर्त के साथ आनी चाहिए 

2. फ़ुटबॉल छोड़कर क्रिकेट फ़ॉलो करने की सज़ा है.

3. कितने अमीर हो भाई?

4. जिसके पास इतने पैसे हों उसके लिए बुरा महसूस नहीं करता.

5. यानी बीयर टेस्टी नहीं थी?

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं