Success का कोई Shortcut नहीं होता लेकिन Social Media पर वायरल होने का ज़रूर होता है. न जाने कौन, कब, कैसे सोशल मीडिया पर Viral हो जाये, इसकी Formula किसी को नहीं पता. आजकल जो जनाब Viral हो रहे हैं, वो हैं ये:
इन्होंने बस एक प्यारी सी फ़ोटो अपलोड की थी, सोशल मीडिया के खुजलीखोरों को इसका क्रियाक्रम करने का मौका मिल गया. देखो ज़रा इस भोले-भाले आदमी के साथ क्या हुआ है:
बड़ी नाइंसाफ़ी होती अगर हम भी बिना Meme बनाए इन्हें छोड़ देते तो:
थोड़े और हैं:
तो ऐसा है, ‘इनका तो अब जिनिगी बर्बाद हो गिया’.