दीवाने
परवाने
खाने से मोहब्बत करने वाले
हम उन चुनिंदा लोगों में से हैं जिनका ऑर्डर अगर लेट हो जाए, तो ऐसी हालत होती है.
कई बार खाना ऑर्डर करने और डिलीवर होने में इतना फ़ासला होता है कि हाल-ए-ज़िन्दगी ऐसी हो जाती है
कई बार ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं कुछ और मिल कुछ जाता है.
पर इस बार कुछ अति का अनोखा हो गया. Swiggy से बेंगलुरू के एक शख़्स ने खाना मंगाया और Swiggy ने उसे राजस्थान से डिलीवर करवाने की कोशिश की!
भार्गव राजन ने ट्वीट करके Swiggy वालों से पूछा कि वो ‘क्या ड्राइव कर रहे हैं?’
जानकारी के लिए बता दें कि ऑर्डर था मात्र 138 रुपए का.
जब भार्गव ने Screenshot ट्वीट किया तो Swiggy ने जवाब में लिखा,
‘हम अपने कस्टमर्स के लिए चांद पर जाकर वापस आएंगे!’
‘ये Loki का काम लग रहा है. हमने Issue पर कार्रवाई शुरू कर दी है और भविष्य में ऐसा न हो ये कोशिश करेंगे.’
ट्विटर सेना ने ट्वीट पर ये प्रतिक्रिया दी-
अब कोई किसी के लिए चांद-तारे तोड़ कर लाए या न लाए, Swiggy लोगों की भूख मिटाने के लिए राजस्थान से बेंगलुरू तक डिलीवरी करवा सकता है!