रिश्तेदार कहीं पैसे न मांग ले इसलिए ये बंदा लौटरी के पैसे लेने मास्क लगाकर पहुंचा

Sanchita Pathak

दर्द

नासूर
हर बात में टांग अड़ाने वाले रिश्तेदार

चाहे वो परिक्षा परिणाम हो  

या फिर शादी न करने का निर्णय 

हर बात में रिश्तेदार की चिल्लम-चिल्ली होती ही रहती है. और इन सबके बाद कुछ रिश्तेदार तो ऐसे होते हैं कि समोसे-जलेबी, रस-मलाई, नमकीन भकोसने के बाद भी पैसे नहीं देते 

हम अभी तक समझते थे कि हम ही रिश्तेदारों से परेशान हैं पर पता चला है कि जमैका के लोग भी रिश्तेदारों से तंग आ चुके हैं.


A.Campbell नामक एक शख़्स के लिए रिश्तेदारों सिरदर्दी इतनी बढ़ा दी थी कि वो अपने लॉटरी के पैसे लेने इस भेष में पहुंचा.  

The Epoch Times के मुताबिक Campbell रिश्तेदारों से तंग आ चुका था और इसीलिए जीत का चेक लेने भी देर से पहुंचा. Campbell के अनुसार,

‘मेरी ज़िन्दगी बदल जाएगी. मुझे एक अच्छा सा घर लेना है.’
जमैका में इससे पहले भी लोगों ने मास्क पहनकर ईनाम लिए हैं. जैसे कि ये जनाब 

ये सब देखकर तो हम बस इतना ही कह सकते हैं 

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं