लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आ चुके हैं. 542 में से 302 सीट बीजेपी जीत चुकी है, एक सीट पर फ़ैसला आना बाकी है.
कल काउंटिंग करनेवालों पर जितना प्रेशर था, उतना ही प्रेशर था न्यूज़ एंकर्स पर. इस चक्कर में रिपब्लिक के अर्नब गोस्वामी ने एंकरिंग करते-करते सनी देओल के बजाए सनी लियॉन बोल का नाम ले लिया.
इस पर सनी लियॉन ने भी चुटकी ली और पूछा, ‘मेरे कितने वोट.’
Manforce Condoms अक़सर ट्विटर पर अति-Creative ट्वीट्स डालते हैं.
सनी लियॉन और अर्नब वाली घटना पर भी क्रिएटविटी का तड़का लगाते हुए Manforce ने ये ट्वीट डाला
‘प्रिय अर्नब,
हम समझते हैं.
वो हमारे भी दिमाग़ पर छाई रहती है’
ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया-
मतलब मौके पर मार्केटिंग करना इसे ही कहते हैं!