आज पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती हो रही है. मिज़ोरम, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में तस्वीर साफ़ है कि किसकी सरकार बन रही है. मध्यप्रदेश में कांटे की लड़ाई चल रही है, बावजूद इसके कहा जा सकता है कि भाजपा तीन राज्यों में अपनी सरकार गवां रही है. कांग्रेस मिज़ोरम में सत्ता से बाहर जा रही है और तेलंगाना में स्थानीय पार्टी तेलंगाना राष्ट्रीय समिति बड़े बहुमत से सरकार में आएगी.
इसके अलावा आज एक और लड़ाई भाजपा हार रही है, शुरुआती Meme के रुझान साफ़-साफ़ संकेत दे रहे हैं कि कांग्रेस यहां भी भाजपा पर भारी पड़ रही है.
इन चुनिंदा Memes और पोस्ट ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस की पकड़ मजबूत की है.
SAVE THIS SCREENSHOT
This deserves Bravery award …Prediction of what s going to happen 6 Months later..#CongressWinsBIG pic.twitter.com/xyzXS3s40V— Vinay Kumar Dokania (@VinayDokania) December 11, 2018
चुनाव का क्या है, आते जाते रहते हैं, हंसी-मज़ाक का माहौल बना रहना चाहिए.