दिल्ली का स्मॉग, मैच का जोश और विराट की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के बीच कल का भारत-श्रीलंका मैच काफ़ी रोमांचक रहा. मैच फ़िरोज़शाह कोटला स्टेडियम में था, जहां कई खिलाड़ी चेहरे पर मास्क लगाए खेलते दिखे. स्मॉग के कारण लग रहा था कि कहीं मैच की सांसें भी बीच में ही न रुक जाएं लेकिन फाइनली मैच चला और भारत ने 536 रनों पर पारी डिक्लेयर कर दी.
इस मैच में कोहली का खेलना इंटरनेट को इतना पसंद नहीं आया, जितना उनका लेटना!