मोदी जी द्वारा टीवी चैनल्स को दिए जा रहे साक्षात्कारों का दौर चल रहा है. ‘ग़ैर राजनीतिक इंटरव्यू’ के बाद आज तक, ज़ी न्यूज़ जैसे कई चैनल्स को इंटरव्यू दे चुके हैं प्रधानमंत्री मोदी.
News Nation को भी माननीय प्रधानमंत्री ने इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में मोदी जी ने काफ़ी कुछ कहा पर एक बात जिस पर हमारी नज़रें और सुनने की शक्ति ठहर गई वो थी:
ट्विटर और Meme सेना को नया टॉपिक मिल गया, तो दे दना दन Memes बना डाले और ट्वीट्स दाग डाले:
कुछ ट्विटर यूज़र्स का ये भी कहना था कि ट्विटर उनके ट्वीट हटा रहा है और ट्विटर ट्रेंड से भी #RadarModi ग़ायब हो रहा है.