सोशल मीडिया और स्मार्टफ़ोन को लेकर मां-बाप की ये 13 मज़ेदार बातें आपको हंसने पर मजबूर कर देंगी

Maahi

बदलते दौर के साथ इंसान को अपनी सोच बदलनी होती है. साइन्स और टेक्नोलॉजी के बदलते परिवेश में पुरानी पीढ़ी के लोग, युवा पीढ़ी के लोगों के साथ सामंजस्य बैठाने का प्रयास कर कर रहे हैं. आज का दौर सोशल मीडिया और स्मार्टफोन्स का दौर है. ऐसे में क्या युवा, क्या बच्चे और क्या बुजुर्ग सभी इसके इसके ही होकर रह गए हैं. युवाओं का पूरा टाइम व्हाट्सएप्प, फ़ेसबुक जैसी सोशल साइट्स पर ही निकल जाता है. एक समय था जब स्मार्टफ़ोन्स हों या फिर फ़ेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जो सिर्फ़ युवाओं तक ही सीमित हुआ करते थे. लेकिन आज ऐसा नहीं है, मम्मी हों या पापा हर किसी को फ़ेसबुक और व्हाट्सएप्प के लिए iPhone चाहिए होता है. मम्मी-पापा, चाची-चाची और मामा-मामी सभी फ़ेसबुक और व्हाट्सएप्प के कीड़े बन चुके हैं.

अगर आप ऑफ़िस में काम कर रहे हों और घर से मम्मी कॉल आ जाये तो समझ लो कि कुछ न कुछ पूछने के लिए ही कॉल किया होगा,

और होता भी यही है

पहला ही प्रश्न – बेटा ये व्हाट्सएप्प डीपी कैसे चेंज होती है?

ऐसे ही कुछ अजीबो-ग़रीब सवाल पापा के भी होते हैं.

बेटा ये सैलरी स्लिप कैसे डाउनलोड करते हैं?

सोशल मीडिया के इस दौर में और इससे जूझते आपके अपनों के वो मज़ेदार सवाल जिन्हें सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते होंगे.

1. बेटा ये फ़ेसबुक में अकाउंट खुलवाने के पैसे लगते हैं क्या?

tumblr

2. बेटा फ़ेसबुक पर हिंदी में भी मैसेज कर सकती हूं क्या?

hindustantimes

3. तेरी लखनऊ वाली मासी का नंबर व्हाट्सएप्प पर क्यों नहीं दिख रहा है?

news18

4. बेटा तूने अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर में मेरी फ़ोटो क्यों नहीं लगायी है?

rediff

5. मम्मी के व्हाट्सएप्प प्रोफ़ाइल पर पापा की डीपी और पापा की प्रोफ़ाइल पर मम्मी की डीपी लगी होगी.

punjabicelebs

6. बेटा तेरे पापा ने चैट में LOL बोला है, इसका क्या मतलब होता है?

boredpanda

7. बेटा फ़ेसबुक पर तेरी मासी की फ़ोटो पर कमेंट्स कैसी करूं?

news18

8. बेटे की फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल चेक करना, कि कितनी लड़कियां हैं?

scoopwhoop

9. फ़ेसबुक पर बार-बार बेटी को मैसेज करके अपनी दूर की सहेली के बेटे की फ़ोटो देखने को बोलना.

news18

10. फ़ेसबुक पर धार्मिक ट्रिप की फ़ोटो डालना और हर फ़ोटो में बच्चों को टैग करना.

traveltriangle

11. यूट्यूब पर हिंदी में वीडियो ढूंढना.

webvideomarketingportugal

12. स्मार्टफ़ोन को पतली पिन के चार्जर से चार्ज करने की कोशिश.

13. स्मार्टफ़ोन में सारे नंबर हिंदी में सेव करना.

maahi123
आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं