हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा

Maahi

मुरादाबाद के रहने वाले हाशिम की इसी साल जनवरी में शादी हुई थी, लेकिन शादी में ख़र्चा कुछ ज़्यादा ही हो गया, इसलिए वो अपनी पत्नी को हनीमून पर नहीं ले जा पाया. हाशिम ने शादी से पहले पत्नी से वादा किया था कि वो उसे हनीमून पर कुल्लू-मनाली लेकर जाएगा, लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी जब वादा पूरा नहीं हुआ तो पत्नी ने हाशिम को टोकना शुरू कर दिया. ऐसे में मज़बूरन उसे डाका डालना पड़ा. ऐसा हाशिम का कहना है.

scrolldroll

मामला जून महीने के शुरूआती दिनों का बताया जा रहा है. हाशिम ने पत्नी से किये वादे के मुताबिक़ 3 जून को थाना मझोला इलाक़े से एक नई बुलेट चोरी की. इसके बाद वो 4 जून को कोतवाली सदर इलाक़े के सागर सराय इलाक़े में पहुंचा. इस इलाक़े में कई दवा कारोबारियों की होलसेल की दुकानें हैं. इस दौरान हाशिम ने एक मेडिकल एजेंसी की रेकी की और वहां आने वाले मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (MR) पर नज़र रखनी शुरू कर दी.

5 जून को मौका पाकर हाशिम अमरोहा से आए नासिर नाम के एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (MR) का 1 लाख, 90 हज़ार रुपयों से भरा बैग लेकर फ़रार हो गया. 2 दिन में 2 चोरियों करने के बाद हाशिम 6 जून को बुलेट से पत्नी को लेकर मनाली की यात्रा पर निकल पड़ा. इधर कोतवाली सदर को चोरी की सूचना मिली और पुलिस ने CCTV कैमरे की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी.

devilonwheels

इस दौरान पुलिस ने घटना से पहले और घटना के बाद के क़रीब 50 से अधिक CCTV फुटेज चेक किए. लेकिन मास्क पहने होने के चलते कोतवाली सदर पुलिस को पैसों से भरा बैग उड़ाने वाले युवक की पहचान करना मुश्किल हो रहा था. इस बीच पुलिस के हाथ एक ऐसी फुटेज लगी जिसमें चोर का चेहरा बिना मास्क के पुलिस को नजर आ गया. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान हाशिम के रूप में हुई.

पुलिस ने मुखबिर की मदद से हाशिम का मोबाइल नंबर हासिल कर सर्विलांस पर लगा दिया. इस दौरान उसकी आख़िरी मोबाइल लोकेशन हिमाचल प्रदेश में मिला फिर मोबाइल स्विच ऑफ़ हो गया. इस बीच पुलिस हाशिम की वापसी का इंतज़ार करने लगी. हाशिम के मुरादाबाद आते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपी ने रुपयों से भरा बैग और बुलेट चोरी का जुर्म भी कबूल लिया.

indiatoday

पुलिस ने हाशिम के पास से 86 हज़ार रुपये, रॉयल इन्फ़ील्ड बाइक और एक अवैध पिस्तौल बरामद की. कुल 1 लाख, 90 हज़ार रुपयों में से हाशिम ने 45 हज़ार रुपये मनाली में ख़र्च कर दिए थे.

आपको ये भी पसंद आएगा
Honeymoon Destinations: इंडिया के ये 5 ठिकाने हैं ज़रा हटके, हनीमून के लिए हैं एकदम परफ़ेक्ट
सोनू सूद की दरियादिली, मनाली में भुट्टे वाले के लिए ढूंढ रहे हैं लड़की, जानिए क्या है पूरा मामला
चोर ने 9 साल बाद लौटाए मंदिर से चोरी किए हुए गहने, कहा- ‘बुरे सपने आते हैं, ठीक से सो नहीं पाता’