आप अप्रेज़ल के चक्कर में नौकरी छोड़ रहे हैं, उधर 11 साल से अंबानी की सैलरी नहीं बढ़ रही

Kundan Kumar

अच्छी सी अच्छी जगह पर नौकरी करने वाले लोग सोमवार को ऑफ़िस जाते वक़्त ऐसा मुंह बनाए हुए होते हैं, जैसे किसी मातम से आ रहे हों, कोई भी अपनी नौकरी से खुश नहीं है. सबको सप्ताह में तीन छुट्टियां मिल जाएं तो भी चौथे दिन ऑफ़िस जाते वक़्त रिज़ाइन डालने का दिल करेगा. 

कॉरपरेट गुलामी के इस दुनिया में एक बंदा ऐसा भी है, जो पिछले 11 साल से एक ही ऑफ़िस में एक ही वेतन पर काम कर रहा, हमारा ग़म उसके सामने कितना छोटा है! 

RIL

15 करोड़ तो CTC होगा! PF और टैक्स कटने के बाद इन हैंड क्या ही आता होगा. 

Snap From Twitter

मैं सोच रहा था कि आख़िर अंबानी की सैलरी बढ़ती क्यों नहीं होगी! पहले मुकेश अंबानी कर्मचारी के तौर पर सैलरी बढ़ाने के लिए मेल लिखते होंगे और फिर ख़ुद ही मुकेश अंबानी कंपनी के मालिक के तौर उसे ये बोल कर रिजेक्ट कर देते होंगे कि अभी बाज़ार सही नहीं चल रहा है, अगले साल बढ़ा दूंगा, तबतक इतने में ही काम चला लो. 

इतना ही नहीं, उस 15 करोड़ रुपये में सारे अलाउंस सम्मिलित हैं और कमीशन भी उसी के अंदर है, हद जालिम है! पिछले 11 साल से मुकेश आंबानी का कमीशन भी नहीं बढ़ाया गया है, अरे! उसके बीवी-बच्चों का तो सोचते. आजकल तो छोटे भाई का खर्चा भी देखना पड़ता है. 

Snap From Twitter

वो तो भला हो पुश्तैनी कारोबार और नए धंधों का जो फ़ोर्ब्स के हिसाब से मुकेश अंबानी के पास कुल 52.3 बिलियन डॉलर है और वो एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, वरना महंगाई डायन उन्हें छोड़ने वाली नहीं थी. 

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं