ये नग्न आदमी बिना रस्सी के सहारे हज़ारों सांप वाले इस पहाड़ पर चढ़ रहा था, कुछ Crazy करने के लिए

Pratyush

बीते दिनों North Carolina के Linville Gorge में एक पहाड़ पर अजीब नज़ारा दिखा. एक 29 साल का लड़का बिना कपड़ों के सीधे खड़े पहाड़ पर चढ़ रहा था, वो भी बिना किसी रस्सी के सहारे.

इस लड़के का नाम Austin Howell है और ये पेशे से पर्सनल Mountain Trainer है और लोगों को 350 फ़ीट माउंटेनिंग ट्रेनिंग देता है. Howell ने बताया कि-

 लोग माउंटेनिंग को बड़ी गंभीरता से लेते हैं, इसलिए मैनें कुछ पागलपन करने की सोची. पहले तो मैं अकेले बिना कपड़ों के पहाड़ चढ़ रहा था, लेकिन फ़िर मैंने देखा कि उसी पहाड़ पर मेरा एक और दोस्त किसी और के साथ चढ़ाई कर रहा है.

पूरे दिन पहाड़ चढ़ने के बाद मैंने दोस्त से पूछा, क्या तुम कुछ मज़किया देखना चाहते हो? उसे नहीं पता था मैं क्या करने वाला हूं. मैनें उसे बताया कि सामने वाले पहाड़ पर हज़ारों सांपों (Rattlesnakes) का घर है. यही कह कर Howell नग्न उस पहाड़ पर​ बिना किसी रस्सी के चढ़ने लगा.

दिस इज़ क्रेजी मैन!

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं