#IceBucket, #Kiki, #TheLemonChallenge, #KylieJennerLipChallenge, #BottleCapChallenge जैसे कई चैलेंज ने TikTok पर वायरल हुए.
आवारा पागल दीवानों के ऐप TikTok पर अब एक नया चैलेंज आया है… #ChairChallenge
इस Challenge में दीवार से 3 फ़ीट की दूरी पर खड़े होना है और 90 डिग्री पर झुकना है, दीवार से सिर सटाकर. इस तरह खड़े होकर कुर्सी उठाने की कोशिश करनी है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस चैलेंज को लड़कों, लड़कियां ज़्यादा आसानी से कर पा रही हैं.
कुछ वीडियोज़ देख लो-
अगर ये चैलेंज ट्राइ किया है तो वीडियो कमेंट बॉक्स में डाल सकते हो.