News Anchor Dramatic Live Reporting In Studio On Cyclone Biparjoy: भारत का पश्चिमी हिस्सा इस वक़्त तूफ़ान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) के कहर का सामना कर रहा है. भले ही लोग परेशान हों, उनकी जान-माल पर ख़तरा बना हो, मगर न्यूज़ चैनल अपनी TRP के लिए जर्नलिज़्म को एंंटरटेनमेंट बनाने से बाज़ नहीं आ रहे. इसका सबूत है सोशल मीडिया पर वायरल एक न्यूज़ एंकर का वीडियो (Viral Video), जो स्टूडियो में छाता लेकर ऐसा ड्राम करने लगीं, मानो वो बीच तूफ़ान से रिपोर्टिंग कर रही हों. (Newsroom Comedy)
वायरल क्लिप में न्यूज़ एंकर बोलती हैं-
“ये देखिए द्वारका पहुंंच चुके हैं… गुजरात के द्वारका में इतनी तेज़ी से हवाएं चल रही हैं कि खड़ा होना, बोलना भी मुश्किल हो रहा है…”
Alt न्यूज़ जर्नलिस्ट मोहम्मद ज़ुबैर ने ये वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा, ‘Republic Bharat की श्वेता (Sweta Tripathi) द्वारका, गुजरात से लाइव रिपोर्टिंग कर रही हैं. आशा है कि वो सेफ़ हों.’
News Anchor Dramatic Live Reporting In Studio On Cyclone Biparjoy
ज़ाहिर है कि इस तरह की एंकरिंग देख कर लोगों को हंसी भी आ रही है और ग़ुस्सा भी. मगर सबसे ज़्यादा शॉकिंग बात ये थी कि एंकर के पीछे जो स्क्रीन पर तूफ़ान का वीडियो चल रहा था. वो भी गुजरात में आए बिपरजॉय साइक्लोन का नहीं था. बल्कि़ फ़्लोरिडा में आए हरिकेन का था.
ख़ैर मामला इतने भर से शांत नहीं हुआ. बल्क़ि न्यूज़ एंकर ने अपनी तूफ़ानी रिपोर्टिंंग से पत्रकारिता के पैर पूरी तरह से उखाड़ दिए. कभी वो हेलिकॉप्टर से उड़ती हुई नज़र आईं तो कभी जनता के बीच छाता लेकर.
हालांकि, ये कोई पहली बार नहींं है, जब सेम महिला पत्रकार ने इस तरह की रिपोर्टिंग और एंकरिंग की हो. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में भी उनके ऐसे ही वीडियो वायरल हुए थे. जिसमें कभी वो एक वॉचमैन को परेशान करती नज़र आ रही थीं तो कभी दीपिका पादुकोण का कार का पीछा करते और उनसे पूछते कि क्या आप ड्रग्स लेती हैं.
इस न्यूज़ एंकर की पत्रकारिता देख कर चक्रवात का सिर भी घूम जाएगा.
ये भी पढ़ें: Cyclone Biparjoy: चक्रवात से बचने के ये 10 तरीके जानिए, ख़ुद के साथ दूसरों की जान भी बचा सकेंगे