अब अंतिम संस्कार किट और पूजा पैकेज भी मिल रहा है आॅनलाइन, फ़ीचर्स ऐसे कि लाश भी ज़िन्दा हो जाए!

Pratyush

फ़ेसबुक या ​कोई और वेबसाइट टटोलते वक़्त आपको कई विज्ञापन दिखते होंगे. इनमें से ज़्यादातर आॅनलाइन शॉपिंग को प्रमोट करते हैं. आज फ़ेसबुक स्क्रॉल करते वक़्त एक फ़ोटो दिखी. फ़ोटो थी e-Commerce Site पर बिक रही अंतिम संस्कार किट की. पहले लगा कि ये फ़ोटोशॉप की कारस्तानी है, पर ढंग से Search पर पता चला कि आप इसकी होम डिलीवरी करवा सकते हैं.

भाईसाहब अंतिम संस्कार की सामग्री को क्या बेचा है! मात्र 2950 रुपये में स्ट्रेचर, ट्राइपॉड, दिया, रस्सी, चंदन लकड़ी, कपूर, घी, गंगाजल और बाकी सभी ज़रूरी सामग्री आपको गिफ़्ट रैप होकर मिल जाएगी.

चलिए जानते हैं अंतिम सामग्री के फ़ीचर्स!

1. लाश रखने वाली अर्थी की लकड़ी 100% बांस है.

2. लोहे, प्लास्टिक या सिन्थेटिक मटीरियल का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं है.

3. बिना झंझट कोई भी 2 मिनट में अर्थी सजा सकता है.

4. भारत में डिज़ाइन हुई है तो आप Make In India और Digital India दोनों का समर्थन भी कर सकते हैं.

ये सब आपको मात्र 2 से 4 वर्किंग डेज़ में डिलीवर हो जाएगा. मतलब किसी की मौत के बाद बस दो-चार दिन लाश संभाल कर रखनी है, फिर इस पैकेज का लाभ आप उठा सकते हैं.

वैसे इस प्रोडक्ट को 5 स्टार भी मिले हैं और ज़रा लोगों के रीव्यू पढ़िए:

Aravindan लिखते हैं- 

ये प्रोडक्ट इतना अच्छा है कि मेरा दोस्त जो पिछले महीने मर गया था, उसकी आत्मा वापस आई और किसी के शरीर में घुस गई ताकी वो दोबारा इसे आॅर्डर कर सके!

Suraj Singhon लिखते हैं-

ये बेहतरीन प्रोडक्ट है… इसे अपने दोस्त (गौरव) के लिए इस्तेमाल किया था. वो इतना अच्छा जला कि अब उसके वापस आने का कोई चांस नहीं है.

ये सिर्फ़ यहीं नहीं रुका, थोड़ा और खोजने पर हमें मिली अंतिम संस्कार पूजा का पैकेज देने वाली वेबसाइट. quickpuja.com पर आपको अंतिम संस्कार पैकेज, चौथे की पूजा, तेहरवी की पूजा जैसी हर पूजा का पैकेज मिल जाएगा. कंपनी का कहना है कि इस दुख की घड़ी में आपको पंडित या पूजा की टेंशन नहीं लेनी है.

तो मतलब ये वेबसाइट्स LIC की टैगलाइन फॉलो कर रही हैं, ज़िन्दगी के साथ भी, ज़िन्दगी के बाद भी.  

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं